Home » कटिंडी पाठशाला में मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम

कटिंडी पाठशाला में मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम

कटिंडी पाठशाला में मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम

मंडी, 25 जनवरी।

राष्ट्ीय मतदाता दिवस के मौके पर बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम से आयोजित इस कार्यक्रम में राजनीतिक विज्ञान प्रवक्ता वीना मंडयाल ने बच्चों को राष्ट्ीय मतदाता दिवस के महत्व, इसे मनाने के उदेश्यों और लोकतांत्रिक व्यवस्था में में मतदान के महत्व और मतदाता जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें निबंध लेखन, चित्रकला, नारा लेखन और कविता पाठ का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को मतदाता की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में अंत में विद्यार्थियों ने मतदाता रैली भी निकाली जिसमें विद्यार्थियों के अलावा अध्यापक, प्राध्यापक व अन्य स्टाफ भी शामिल रहा।

फोटोः कटिंडी पाठशाला में मतदाता दिवस के मौके पर हुए आयोजन में शामिल हुए विद्यार्थी व शिक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published.