Home » पीएम – वाणी योजना के अंतर्गत निशुल्क पंजीकरण हेतु ग्राम पंचायत बलदियां शिमला में संगोष्ठी

पीएम – वाणी योजना के अंतर्गत निशुल्क पंजीकरण हेतु ग्राम पंचायत बलदियां शिमला में संगोष्ठी

पीएम – वाणी योजना के अंतर्गत निशुल्क पंजीकरण हेतु ग्राम पंचायत बलदियां शिमला में संगोष्ठी

दूरसंचार विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से पीएम – वाणी योजना के अंतर्गत वाइफ़ाई हाट्स्पाट्स लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत इच्छुक सेवा प्रदाताओं का निशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है । PDOA और ऐप प्रदाता का पंजीकरण SARAL SANCHAR पोर्टल के माध्यम से निशुल्क होगा । पीएम वाणी ढाँचे में पब्लिक डेटा ऑफ़िस (PDO), पब्लिक डेटा ऑफ़िस ऐग्रीगेटर (PDOA), ऐप प्रोवाईडर और सेंट्रल रेजिस्ट्री जैसे तत्व शामिल होंगे

आज शिमला ग्रामीण अंचल के उचित मूल्य की दुकान के डीलरों के लिए शिमला के पास बाल्दियान पंचायत भवन में एचपी एलएसए के टेक्नोलॉजी वर्टिकल टीम (बृज मोहन सेतिया, राम गोपाल मीणा, और दीपक कुमार गुप्ता) द्वारा पीएम – वाणी पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। ग्राम पंचायत बलदियां, शिमला में पीएम-वाणी सेमिनार के लिए गई दूरसंचार विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया ली।

अधिक जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश एल॰एस॰ए॰ के उप महानिदेशक प्रौद्योगिकी श्री बृजमोहन सेतिया ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति पी डी ओ लगाकर सेवा प्रदाता बन सकता है । इससे उन्हें प्रति माह अतिरिक्त आमदनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पीडीओए और ऐप प्रदाता को भी किसी लाइसेन्स की ज़रूरत नहीं है I

संगोष्ठी में 60 से अधिक एफपीएस मालिक, खाद्य और नागरिक आपूर्ति निरीक्षक, 3 पीडीओए, ग्राम प्रधान और कुछ और स्थानीय लोगों ने इसमें भाग लिया और सभी प्रश्नों/प्रश्नों का उत्तर दिया गया। हिंदी में प्रस्तुतियां दी गईं और भावी पीडीओ मालिकों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। बैठक सभी प्रतिभागियों को श्री दीपक कुमार गुप्ता द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.