Home » मंडी की चौहार घाटी में ढांक से गिरी टैक्सी, चालक की मौत, एक घायल

मंडी की चौहार घाटी में ढांक से गिरी टैक्सी, चालक की मौत, एक घायल

मंडी की चौहार घाटी में ढांक से गिरी टैक्सी, चालक की मौत, एक घायल

बीरबल शर्मा


मंडी, 25 जनवरी। मंडी जिले के दं्रग विधानसभा क्षेत्र व पधर उपमंडल के तहत आने वाली चौहार घाटी में मंगलवार की आधी रात के टैक्सी के सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरने से उसके चालक की मौका पर ही मौत हो गई जबकि इसमें सवार एक अन्य घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आल्टो टैक्सी एचपी 01 एम-4290 चौहार घाटी के गांव धरमेहड़ के पास आधी रात को सड़क से फिसल कर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में टैक्सी पूरी तरह से चूर चूर हो गई और चालक जिसकी पहचान रविंद्र कुमार पुत्र रमेश चंद गांव रड़ू डाकघर पपलोग तहसील सरकाघाट उम्र 21 साल के तौर पर हुई है की मौका पर ही मौत हो गई। इसमें सवार अन्य वीरेेंद्र कुमार पुत्र मेघ सिंह गांव व डाकघर रखोह तहसील सरकाघाट जिला मंडी उम्र 36 साल बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जोगिंदरनगर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पाया गया कि दुर्घटनाग्रस्त टैक्सी पूरी तरह से चूरचूर हो गई है। दुर्घटना का कारण बारिश व बर्फबारी के बीच सड़क पर फिसलन होना माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से फौरी राहत दी गई है। लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.