शिमला,26 जनवरी.
74वें गणतंत्र दिवस पर आज । इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल की टुकड़ी ने ध्वज रक्षक जय प्रकाश की अगुवाई में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और ध्वज गीत गाया। जय प्रकाश ठाकुर की अगुवाई में सेवादल की टुकड़ी में सुरेंद्र वर्मा,शक्त राम कश्यप, सुरेश कुमार ,रमेश कुमार, मान सिंह,अरुण,केवल राम शर्मा,शिव राम कश्यप,सुमित शर्मा, शामिल थे।
इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव यशवंत छाजटा ने अपने संक्षिप्त सन्देश में गणतंत्र दिवस की बधाई बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन देश व हिमाचल प्रदेश के लिये बहुत ही ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान जन, गण, मन का जयघोष करते हुए जनता को सर्वोच्च शक्तिसम्पन्न होने का सामर्थ्य देता है और अपेक्षा करता है कि हम इसकी अनुपालना करे। उन्होंने कहा कि हम कर्तव्य पथ पर चलते हुए ही समाज और देश को सशक्त कर सकते है। अगर लगन हो, अपने कर्तव्यों के प्रति गम्भीरता हो, तो एक व्यक्ति भी , पूरे समाज का भविष्य बदल सकता है।
इस दौरान पूर्व विधायक आदर्श सूद,केहर सिंह खाची, यशपाल तनाईक, जितेंद्र चौधरी, अमित नंदा, सिमी नंदा, सोहन लाल पूर्व महापौर, भूपिंदर कंवर, बलदेव ठाकुर, वीरेंद्र बांशतु, एस के सहगल, विक्रम साइन, मनोज अधिकारी, सेन राम नेगी, जोकटा जीतराम पंवार, मोहन नेगी, कमलेश ठाकुर, कृष्णा कुमारी, अनिल चौहान, चम्मच प्रकाश, के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a Reply