बद्दी , 27 जनवरी प्रवीण शर्मा प्रचंड समय
उपमंडल नालागढ़ के तहत भोगपुर निवासी डाक्टर प्रतिभा को कोविड़ के दौरान अपनी जान पर खेल कर सेवाएं देने के लिए एस.डी.एम. नालागढ़ दीपंाशु सिंगल ने समानित किया । डाक्टर प्रतिभा जो कि भोगपुर निवासी किसान स्वर्गीय टहल सिंह की बेटी है व उनकी मां गुरमीत कौर ने खुद गरीबी में रहकर अपनी बेटी को पढ़ा लिखा कर डाक्टर बनाया । प्रतिभा ङ्क्षसह का कहना है कि उन्हें खुशी है कि उनकी पढा़ई आज जरूरतमंद लोगों के काम आ रही है। उन्होंने बताया कि कोविड़ काल में दिन रात डयूटि देकर उन्हेांने आमजन के लिए कार्य किया है जिसके लिए आज मुझे यह समान मिला है।
फोटो कैप्शन 27
डाक्टर प्रतिभा को समानित करते एस.डी.एम. नालागढ़
Leave a Reply