Home » नीलकंठ मंदिर मंडी में शनिवार को खिचड़ी का भंडारा होगा

नीलकंठ मंदिर मंडी में शनिवार को खिचड़ी का भंडारा होगा

नीलकंठ मंदिर मंडी में शनिवार को खिचड़ी का भंडारा होगा

मंडी, 27  जनवरी।

मंडी के थनेहड़ा कालेज रोड़ स्थित प्राचीन नीलकंठ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी खिचड़ी का भंडारा होगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रवक्ता दीपक गुलेरिया ने बताया कि यह भंडारा शनिवार 28 जनवरी को होगा। उन्होंने सभी भक्तजनों से आग्रह किया कि वह शनिवार दोपहर को मंदिर परिसर में भंडारा ग्रहण करने के लिए पधारें। उनके अनुसार इस भंडारेे में चक्कर मिल्क प्लांट के देसी घी, दही व मूली कंडा के साथ खिचड़ी परोसी जाएगी। गौरतलब है कि मंदिर कमेटी हर साल इस तरह का आयोजन करती है। इसी क्रम में शनिवार को भी खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

कर्तव्य पथ पर प्रस्तुति देने वाले मांडव्य कला मंच के कलाकारों का 29 को सम्मान करेगी ब्राहमण सभा
बीरबल शर्मा
मंडी, 27 जनवरी। हिमाचल प्रदेश ब्राहमण सभा जिला मंडी गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित करेगी। यह जानकारी देते हुए सभा के प्रधान के डी शर्मा व महासचिव डॉ ओम राज शर्मा ने बताया कि यह सम्मान समारोह 29 जनवरी रविवार को दो डेढ बजे वत्स परिसर भंगरोटू बल्ह घाटी में होगा। उन्होंने बताया कि मांडव्य कला मंच के संस्थापक एवं संस्कृति कर्मी कुलदीप गुलेरिया व उनके कलाकारों ने कई दिन तक दिल्ली में देश भर से आए 475 कलाकारों के साथ कई दिन तक रिहर्सल करने के बाद 26 जनवरी को कर्तव्य पथ देश की राष्ट्पति व प्रधानमंत्री समेत देश दुनिया के गणमान्य के समक्ष मंडी जनपद के मशहूर लुड्डी नृत्य के रूप में बेहतरीन प्रस्तुति दी है जो मंडी जिला ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है। कुलदीप गुलेरिया व अन्य कलाकारों को हिम कला संवर्धन सम्मान से प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया जाएगा।  इसके साथ ही अंचला शर्मा पुत्री पुष्प राज शर्मा महादेव जो महाराज लक्षमण सेन मैमोरियल कालेज सुंदरनगर में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है का एनएसएस के तहत पोजिशन कमांडर के तौर पर चयन होने पर उसे भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.