Home » सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस (प्रवीण शर्मा प्रचंड समय बददी)

सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस (प्रवीण शर्मा प्रचंड समय बददी)

सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री करणबीर राणा तथा प्रधानाचार्या श्रीमती बिंदु द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों और अध्यापकों ने देश की आन-बान-शान का संकल्प लिया। छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंड बाजे की धुन पर परेड निकाली गई। परेड के दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखा गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बिंदु ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह सकंल्प लेते कि आपसी भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में अपना योगदान देंगे। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री करणबीर राणा ने छात्रों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण में हम अपना पूरा योगदान देंगे और देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। राष्ट्रगान के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों में मिठाई वितरित की गई।
स्कूल के चैयरमैन श्री कुलबीर राणा ने तथा मेनेजिंग डायरेक्टर श्री करणबीर राणा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया तथा उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने की लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि सेंट बीर्स इंटरनेशनल स्कूल हमेशा अपने बच्चों को इस तरह का मंच प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.