Home » स्वयं पर गर्व करना सीखें महिलाएं

स्वयं पर गर्व करना सीखें महिलाएं

स्वयं पर गर्व करना सीखें महिलाएं

हमीरपुर 27 जनवरी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुजानपुर ने ‘सशक्त महिला’ योजना और ‘वो दिन’ योजना के तहत ग्राम पंचायत चमियाणा में खंड स्तरीय जनसंवाद और ग्राम पंचायत री, सपाहल और थाना धवडिय़ाणा में पंचायत स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए।
इस अवसर पर महिलाओं का मार्गदर्शन करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को उनकी सृजनात्मक (क्रिएटिव), संचालक(ऑपरेटिव) एवं समन्वयक (कोऑर्डिनेटिव) क्षमता पर गर्व का अनुभव कराकर उन्हें सामूहिक सामुदायिक नेतृत्व के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि ‘वो दिन’ योजना माहवारी जैसे विषयों पर जर्जर सामाजिक बंधनों को शिक्षा और संवाद के माध्यम से चुनौती देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.