शिमला,28,जनवरी,2023, पॉवर सॉल्यूशन बिज़नेस में इनोवेशन लीडर, लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज ने आज उत्तराखंड में अपने नए व आधुनिक सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की घोषणा की।औद्योगिक शहर, रुद्रपुर में स्थित इस आधुनिक प्लांट में आवासीय व कमर्शियल उपयोग के लिए उच्च गुणवत्ता के सोलर पैनल्स का डिज़ाईन व उत्पादन करने के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी मौजूद होगी। यह नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कंपनी के सोलर पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इस साल के अंत तक पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा।लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज देश में रिन्यूएबल एनर्जी स्टोरेज के क्षेत्र में लीडर बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ऑपरेशनल होने के बाद यह सुविधा 4.5 लाख वर्गफीट/10एकड़ के क्षेत्र में फैली होगी और यहाँ 500 मेगावॉट प्रतिवर्ष की सोलर उत्पादन क्षमता होगी, जिसे 1 गीगावॉट तक बढ़ाया जा सकेगा। यहाँ पर 40 वॉट से लेकर 600 वॉट का पॉवर आउटपुट देने वाले सोलर पैनल्स का उत्पादन किया जाएगा।इस फैक्ट्री की शुरुआत के साथ लुमिनस सोलर पैनल में अपनी पहली सुविधा की स्थापना कर रहा है। भारत में सोलर एनर्जी उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने में लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज को समर्थ बनाते हुए यह प्रोजेक्ट उपभोक्ताओं को ऊर्जा की सुरक्षा, ऊर्जा की समानता, और ऊर्जा की सस्टेनेबिलिटी प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। उत्पादन बढ़ने के साथ लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज को भारत में अपने रिटेल ऑपरेशंस को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।
प्रीति बजाज, सीईओ एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज ने कहा, ‘‘हम भारत में अपनी पहली सोलर पैनल सुविधा की स्थापना रुद्रपुर में करने की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं। यह एक स्वच्छ व ज्यादा सस्टेनेबल भविष्य की ओर लुमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीज के सफर में एक बड़ा कदम है और साल 2070 तक नेट जीरो बनने के माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्देश्य के अनुरूप है।10 एकड़ में फैली यह पूरी तरह से ऑटो मेटेड और अत्याधुनिक सुविधा ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन में नई व इनोवेटिव टेक्नोलॉजी में निवेश करने के हमारे प्रयासों को प्रदर्शित करती है। यह देश में स्थानीय मैनुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए ‘आत्मनिर्भर भारत’के अनुरूप है।
आईटीआई म्यूचुअल फंड ने आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया
शिमला,28, जनवरी, 2023, आईटीआई म्यूचुअल फंड ने अप्रैल 2019 में अपना परिचालन शुरू किया था और तब से अब तक निवेशकों के लिए बाजार में 16 मुख्य धारा के म्यूचुअल फंड उत्पाद लॉन्च किए हैं। यह एएमसी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी एक बड़े रूढ़िवादी कैश.रिच व्यापार समूह द्वारा समर्थित है।आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड एक ओपेन एंडेड इक्विटी फंड है यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो लंबी अवधि के निवेश के जरिए अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं यह आईटीआई म्यूचुअल फंड की ओर से पेश किया जाने वाला उत्पाद है जो लार्ज,मिड और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करेगा। आईटीआई म्यूचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी राजेश भाटिया ने कहा कि आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च के पीछे उद्देश्य निवेशकों को अलग अलग मार्केट कैप और डाइवर्स सेक्टर में अपना निवेश बनाए रखने का लाभ देना है। मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड और निवेश के एक बेहतर विकल्प के साथ आईटीआई म्यूचुअल फंड विभिन्न तरह के जोखिम उठाने की क्षमता वाले सभी निवेशकों को निवेश समाधान प्रदान करने पर केंद्रित है।4 साल से कम की अवधि में आईटीआई म्यूचुअल फंड ने 16 योजनाएं शुरू की हैं। म्यूचुअल फंड निवेशकों को सबसे बेहतर निवेश अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आईटीआई म्युचुअल फंड की 57 से अधिक स्थानों पर उपस्थिति है इसकी शाखाओं /आईटीआई समूह कार्यालयों के माध्यम से और पूरे भारत में 19698 वितरकों तक पहुंच है।
Leave a Reply