गांधी भवन मैनेजमेंट सोसायटी ने कुष्ठ रोगियों को बांटे फल व अन्न
बीरबल शर्मा
मंडी, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंडी जिला में विभिन्न आयोजन किए गए। गांधी भवन मंडी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अजय ठाकुर ने की। बैठक में कांग्रेस की प्रत्याशी रही चंपा ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रही। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपतिा महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प भेंट कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया। सभी सदस्यों ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ ली। तदोपरांत भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर गांधी भवन में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अजय ठाकुर ने कहा कि यह पदयात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3700 किलोमीटर की ऐतिहासिक रही। जो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और श्रीनगर में इस पद यात्रा का समापन हुआ। कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी के साथ करोड़ों भारतीयों ने इस पदयात्रा में हिस्सा लिया। जो स्नेह और प्यार मिला उसके लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा आभारी रहेगी। इस यात्रा के दौरान लोगों के विचारों और परेशानियों को सुना और समझा राहुल गांधी ने कहा कि मेरा सपना देश को अंधेरे से उजाले की ओर नफरत से मोहब्बत की ओर और निराशा से आशा की ओर ले जाना है। इस संदर्भ में 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो का अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत राहुल गांधी का संदेश व पत्र हर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत सतर से बूथ स्तर तक, तथा हर घर तक पहुंचाना है। इस अवसर आकाश शर्मा देवेंद्र शर्मा महेंद्र गुप्ता ,अमित गुलेरिया, राकेश कुमार ,विनय शर्मा, करमचंद भाटिया ,हरीश कुमार ,योगेश पटियाल, प्रवीण ठाकुर,ज्ञान कुमारी कौंडल प्रेमलाल गुड्डू सेवादल जिला अध्यक्ष , शकुंतला कश्यप,योगराज योगा ,भुवनेश्वर लाल, लाभ सिंह ,संजय कुमार,शेर सिंह ,प्रदीप शर्मा, बामन ठाकुर, सन्नी ईप्पन , जगदीश कुमार और उपेंद्र शर्मा स्थाई सचिव, जिला कांग्रेस कमेटी मंडी इत्यादि ने भाग लिया।
कुष्ठ रोगियों में बांटे फल व अन्न:
राष्ट्रपतिा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी भवन मैंनेजमेंट सोसायटी की ओर से रघुनाथ का पधर स्थित कोष्ठ रोग अस्पताल के मरीजों के बीच फल व अन्न का वितरण किया गया। गांधी भवन मेनेजमेंट सोसायटी की अध्यक्ष कृष्झाा टंडन ने कहा कि गांधी भवन के निर्माण में स्वतंत्रता सेनानी स्वामी पूर्णानंद, पं. गौरी प्रसाद, चौधरी पीरूराम ,ठाकुर कर्म ङ्क्षसह आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का अहम योगदान रहा है। इस सोसायटी के माध्यम से ही कुष्ठ रोग अस्पताल के लिए धन की व्यवस्था की जाती रही है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के माध्यम से सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का आजादी के आंदोलन में अहम योगदान रहा है। उन्होंने असहयोग आंदोलन, सत्याग्रह जैसे अहिंसात्मक आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को भारत छोडऩे के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि आजाद भारत महात्मा गांधी की देन है। हाथ में सोठी और तन पर लंगोटी वाले महात्मा गांधी का जीवन त्याग की मिसाल है। इस अवसर पर गांधी भवन मैनेजमेंट सोसायटी के महासचिव आनंद कुमार, कांग्रेस पैनलिस्ट आकाश शर्मा, दर्शन ठाकुर, डा. अभिषेक और संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटो: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गांधी भवन में श्रद्धा सुमन अर्पित करते एवं पत्रकारों से बात करती हुई कृष्णा टंडन।
Leave a Reply