Home » सदर विधायक अनिल शर्मा ने किया क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी का दौरा।

सदर विधायक अनिल शर्मा ने किया क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी का दौरा।

सदर विधायक अनिल शर्मा ने किया क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी का दौरा।
 मंडी, 30 जनवरी।
सदर विधायक अनिल शर्मा ने आज क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी, मातृ शिशु अस्पताल,हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित डायलैसिस केंद्र,और नर्सिंग स्कूल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से अस्पताल में डॉक्टर और अन्य स्टाफ की कमी के बारे में जानकारी हासिल की।
उसके साथ साथ मण्डी में बनने वाले रघुनाथ का पधर स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के क्षेत्रीय संसाधन केंद्र के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण,नर्सिंग हॉस्टल के पुनः निर्माण को लेकर पुराने नर्सिंग हॉस्टल का दौरा किया और इसके नव निर्माण के लिए कौन सा स्थान उपयुक्त होगा उसको लेकर अधिकारियों के साथ मंत्रणा की।
और क्षेत्रीय अस्पताल मण्डी के अंदर बनने वाली पार्किग को लेकर  भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी,चिकित्सा अधीक्षक, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और भवन निर्माण और भूमि से संबंधित जरूरी दिशानिर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.