Home » पहाड़ी प्रदेश हिमाचल के लोगों मे आज भी इमानदारी बरकरार

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल के लोगों मे आज भी इमानदारी बरकरार

पहाड़ी प्रदेश हिमाचल के लोगों मे आज भी इमानदारी बरकरार

बात है शनिवार रात की जब संजौली निवासी युवक अमित नामटा ने अपनी गाड़ी से उतरते समय उनका पर्स सड़क पर गिर दिया l पर्स मैं 4500/- रूपीस कैश, एक सेल्फ चेक, एटीएम, डेबिट क्रेडिट कार्ड, गाड़ी की ओरिजिनल आरसी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड के साथ ओर भी ज़रूरी डॉक्टमेंट्स थे l यह पर्स सिमेंटरी निवासी सोनाली रॉयल ओर उनके पिताजी श्री कमल रॉयल जी को मिला l बिना किसी विलम्भ के दोनों ने कोशिश की की यह पर्स उसके सही मालिक तक पहुंच जाये l कमल रॉयल जी ने पर्स मे मिले विजिटिंग कार्ड पर दिये गये नम्बर पर कॉल कर के सूचना दी की अमित नामटा अपना पर्स उक्त स्थान से ले जाए l इनके इस उदाहरनात्मक कार्य की सराहना करते हुऐ पर्स के मालिक अमित नामटा ने हर्ष जताते हुऐ संतोष जताया की पहाड़ी प्रदेश हिमाचल के लोगों मे आज भी इमानदारी बरकरार हैं ll

Leave a Reply

Your email address will not be published.