युवाओं के इस मुद्दे को जल्द निवारण करेंगे: रवि ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के युवा के जिला इकाई ने इस बार स्पीति के काजा से यूथ कांग्रेस के केसंग रापचिक को टीएसी सदस्य का मनोनीत करने के लिए समर्थन जताया। युवा को मौका देने से न केवल पार्टी में नया ऊर्जा आएगी बल्कि युवाओं के समस्याओं को आसानी से समक्ष रख सकेंगे।
जिला या इलाके में जो भी समस्या होंगे युवा वर्ग जमीनी स्तर पर उतरकर आमजनमानस के सेवा कर पाएंगे। वहीं काजा से केसंग रापचिक को टीएससी मनोनीत करने के लिए जिला कांग्रेस के यूथ अध्यक्ष अजीत लेकी, स्पीति बलोक के यूथ अध्यक्ष तन्जिन तनपा,ब्लोक यूथ उपाध्यक्ष छेटूप दोरजे, मुख्य सचिव छेरिंग टाशी, यूथ प्रवक्ता कलजंग जोनी, दोरजे छेरिंग व सभी जिला तथा मंडल के 70 पदाधिकारियों और युवा कार्यकर्ताओं ने यूथ कार्यकर्ता केसंग रापचिक को काजा से जनजातीय सलाहकार मनोनीत करने के समर्थन में शनिवार चार फरवरी को डेलीगेशन लेकर शिमला में लाहौल-स्पीति के विधायक श्री रवि ठाकुर और प्रदेश मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला। इस अवसर पर लाहौल-स्पीति के विधायक श्री रवि ठाकुर ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता केसंग रापचिक को टीएससी मनोनीत करने के विषय को गंभीरता से सुना और उन्होंने यह भी निर्णय किया की युवाओं के नजरंदाज नहीं करेंगे। विधायक ने कहा कि युवाओं के इस मुद्दे को जल्द निवारण करेंगे। कहा कि पिछले एमपी चुनाव में भी जिला तथा ब्लोक स्तर के यूथ कांग्रेस के युवाओं ने अच्छा काम किया है।
जनजातीय जिला के स्पीति घाटी में जनजातीय सलाहकार समिति के कुल 3 पद है। जिला में कांग्रेस के सरकार बनने के बाद स्पीति के तोद घाटी और पिन घाटी से दो टीएससी पहले निर्विरोध मनोनीत हो गया था। ऐसे में काजा से अभी कांग्रेस के टीएससी सदस्य का पद खाली पड़ा है।
Leave a Reply