मंडी, 8 फरवरी।
पदम श्री नेक राम शर्मा जिन्होंने लुप्त होते मोटे अनाजों को लेकर बहुत बड़ा काम किया है ने बुधवार को विश्वकर्मा मंदिर परिसर में मंडी जिला आत्मा परियोजना के तहत प्राकृतिक खेती द्वारा खाद्य एवं पोषण पर जिला स्तरीय महिला किसान गोष्ठी में उपयोगी जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में जिला भर से आई 100 से अधिक महिलाएं मौजूद रही। इस मौके पर नेक राम शर्मा ने सभी महिलाओं को मोटे अनाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कोदरे की चाय बनाना भी सिखाई। इस मौके पर परियोजना निदेशक तारा चंद ने बताया कि आत्मा परियोजना भविष्य में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। इस मौके पर परियोजना निदेशक ने पदमश्री नेक राम शर्मा को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपपरियोजना निदेशक हितेंद्र ठाकुर, उप परियोजना निदेशक डॉ जगदीश कुमार जंजिहा, बी टी एम रवि कुमार तथा ए टी एम सपना कुमारी भी मौजूद रही।
Leave a Reply