Home » पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में मासिक अपराध व वेलफेयर बैठक का आयोजन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में मासिक अपराध व वेलफेयर बैठक का आयोजन

पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में मासिक अपराध व वेलफेयर बैठक का आयोजन
प्रवीण शर्मा प्रचंड समय बद्दी
एसपी कार्यालय बद्दी के सभागार में एसपी मोहित चावला अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक व वेलफेयर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बद्दी, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी व नालागढ़, तथा समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी पुलिस चौकी व प्रभारी यातायात ने भाग लिया।
एसपी मोहित चावला ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन मुकदमों की तफ्तीश शीघ्र अतिशीघ्र पुरी करके माननीय अदालत में पेश करने, जुआ,  अवैध खनन व शराब/नशा के माफियों पर कडी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कारवाई करने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग 105 के विस्तारिकरण कार्य के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सूचारू रखने हेतू जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बद्दी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागृति अभियान की समीक्षा की गई तथा महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें जाकरुक करने सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में एसपी मोहित चावला, अडिशनल एसपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता, एसएचओ बद्दी राकेश रॉय, एसएचओ बरोटीवाला शामलाल धीमान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.