Home » डौर फोरलेन तीन साल से  लंबित प्रस्तावित वहीकल अंडर पास

डौर फोरलेन तीन साल से  लंबित प्रस्तावित वहीकल अंडर पास

डौर फोरलेन तीन साल से  लंबित प्रस्तावित वहीकल अंडर पास
नौलखा-
डौर फोरलेन तीन साल से  लंबित प्रस्तावित वहीकल अंडर पास,  पैदल पथ, ज़ेबरा क्रासिंग, सर्विस रोड की नालियों, अधिग्रिहत मकानों का मूल्यांकन ब अवार्ड को पूरा किया जाये: सयुंकत संघर्ष समिति
सयुंकत संघर्ष समिति, नौलखा-डडौर फोरलेन का प्रनिधिमंडल  अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक (नाचन) विनोद कुमार, बेद प्रकाश, तहसीलदार, सुंदरनगर, ई.अमित कुमार, रास्ट्रीय उच्चमार्ग के प्रबंधक,  जिओ कंसलटेंट, टीम लीडर, के एस ठाकुर  व सीगल इंडिया के अधिकारियों से कनैड में मिला और विस्तार से प्रभावित  सड़क के कारण आ रही अड़चनों पर चर्चा की गई  और एक  मांग पत्र सोंपा गया उसके उपरांत मोके पर जाकर निदान हेतु सभी समस्यों जल्दी निपटारा करने को कहा गया, जोगिन्दर वालिया ने कहा की तीन साल से लंबित  मकान  जो की प्रस्तावित सड़क में आ चुके हे उनका अधिग्रहण ब अवार्ड को घोषित किया जाये ताकि सर्विस रोड जल्दी  बनाया जा सके, नोलखा, तरोट,कनेड, भौर ब डडोर में आम जनता के लिए  भूमिगत रास्ता बनाया जाये, सड़क के ऊपर आने-जाने के लिए 6 पैदल पथ बनाये जाये, स्कूल, हॉस्पिटल, बिजली ऑफिस व सहकारी/व्यापरिक सस्थान में पैदल आर पार जाने के लिए ज़ेबरा क्रासिंग दी जाये, सभी ग्रामीण सम्पर्क मार्गो कों पक्का किया जाये, भौर में  प्रस्ताबित बस स्टैंड का निर्माण करवाया जाये, बिजली लाइन को भूमिगत किया जाये अन्यथा सर्विस रोड के साथ बिजली पोल लगाये जाये,प्रभावित 3 कुएँ ब 11 हैण्ड पंप, सामुदायिक शोचालय (कनेड) को पुनर्स्थापित किया जाये, सर्विस रोड के साथ लगती हुई एक मीटर मैन ड्रेन (नाली) जल्दी   बनाया जाये, प्रस्तावित आर डी 176+815 में कलवर्ट कों बहाल किया जाये । प्रनिधिमंडल ने सभी अधिकारियो को जोर देकर कहा कि उपरोक्त मांगो को जल्दी से निपटारा किया जाये ताकि आम आम लोगो कों सुविधा मिल सके ।
अंत में राज्य सरकार से मांग की गई की गई हे  भूमि अधिग्रहण, 2013 के अनुसार र्नोलखा से डडौर में 4 गुना मुआवजा, जिसमे पुनर्स्थापना, पुनर्बासन व कनेड, भौर में 12% ब्याज की अदायगी, मंडलीय स्तर लंबित मामलो की सुनबाई ब विडियोग्राफी हो जाने के बाबजूद दुकानदारो कों मुआबजा दिलाया जाये ।
प्रनिधिमंडल मंडल में अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया के अलावा कनेड के प्रधान विशन दास, उपप्रधान मनोज गुप्ता, नोलखा के प्रधान नरेंदर भंडारी, व्योपार मंडल के सचिव, विजय ठाकुर, किसान सभा के रामजीदास, फ़रमान, जानमोहम्द, हरमेश अबरोल, भूपेंदर वालिया, विजय अबरोल ब बालक राम आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.