Home » वो दिन योजना के तहत लगाया शिविर

वो दिन योजना के तहत लगाया शिविर

वो दिन योजना के तहत लगाया शिविर
मंडी, 9 फरवरी।
बाल विकास परियोजना मंडी के तहत महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा  रही ,वो दिन, योजना के तहत वीरवार को मंडी नगर निगम के वार्ड नंबर 10 सूहड़ा मुहल्ला में एक शिविर का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी सुपरीवाइजर लता ने बताया कि इस शिविर में वार्ड सदस्या नेहा कुमारी को भी आमंत्रित किया गया था। आंगनवाड़ी सुपरीवाइजर ने इस मौके पर महिलाओं को वो दिन योजना के बारे में बताया तथा उन्हें इसका लाभ उठाने व अन्य महिलाओं को भी इसे लेकर जागरूक करने का आह्वान किया। वार्ड सदस्य नेहा कुमारी ने भी महिलाओं को जागरूक करते कहा कि महिलाओं के लिए यह योजना काफी लाभदायक हो सकती है और उन्हें इसका पूरा लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हंसा राणा, दया, किरण, रजनी, मंजू व आशा वर्कर सीमा भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.