Home » 5 दिन मलबे में दबी रही 2 महीने की बच्ची, फिर भी बिल्कुल सुरक्षित निकली; तुर्की

5 दिन मलबे में दबी रही 2 महीने की बच्ची, फिर भी बिल्कुल सुरक्षित निकली; तुर्की

5 दिन मलबे में दबी रही 2 महीने की बच्ची, फिर भी बिल्कुल सुरक्षित निकली; तुर्की

5 दिन मलबे में दबी रही 2 महीने की बच्ची

इधर, राहत-बचाव कार्य के दौरान एक 2 महीने की बच्ची मलबे में दबी मिली है। भूकंप के बाद यह बच्ची पिछले 5 दिन से मलबे में दबी थी लेकिन बच्ची बिल्कुल सुरक्षित निकली। बच्ची का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह मलबे से बाहर आने के बाद हंस-खेल रही है। फिलहाल, लोग इसे कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि, वाकई जब तक सांसें हैं और ऊपर वाला चाहता है कि आपको कुछ न हो तबतक आपको कुछ भी नहीं हो सकता.

भूकंप के चलते तुर्की से लेकर सीरिया तक बर्बादी का भयानक मंजर पसरा हुआ है। कहीं लोग बदहवास हैं तो कहीं बेइंतहा दर्द से चीख-चिल्ला रहे हैं। वहीं जगह-जगह इमारतों का मलबा और इस मलबे से लगातार बाहर आतीं लोगों की लाशें दिल को चीरकर रख देती हैं। न जाने कितने परिवार के परिवार भूकंप की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गए हैं। कहीं-कहीं तो ऐसी स्थिति है कि पूरा परिवार खत्म हो गया है और बच्चे जिंदा बच गए हैं। इनमें कई ऐसे बच्चे हैं जिनमें किसी का जन्म हाल ही में हुआ था तो वहीं कई ऐसे हैं जिनकी उम्र अभी चार-पांच साल के करीब है। इन मासूम बच्चों को शायद यह तक नहीं पता है कि ये अब अनाथ हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.