Home » नवनियुक्त एसपी और सीएमओ से मिले रोटरी क्लब के सदस्य

नवनियुक्त एसपी और सीएमओ से मिले रोटरी क्लब के सदस्य

नवनियुक्त एसपी और सीएमओ से मिले रोटरी क्लब के सदस्य

सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में यथासंभव सहयोग करेगा रोटरी क्लब

रोटरी क्लब कुल्लू के सदस्यों ने नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन आर पवार से औपचारिक भेंट की व क्लब की ओर से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में यथासंभव सहयोग  देने का वादा किया l पुलिस अधीक्षक महोदया ने बताया कि कुल्लू में नशे को लेकर पुलिस विभाग एक्शन मोड पे है l जल्द ही शहर में अलग अलग जगहों में पुलिस विभाग सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर नई पीढ़ी को नशे के खिलाफ  जागरूक करेगी l मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि रोटरी क्लब  लंबे समय से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहता है l कहा कि आने वाले समय में अस्पताल प्रशासन व रोटरी क्लब कुल्लू  दूरदराज के गाँव में साथ मिलकर  ब्लड डोनेशन  कैम्प,फ्री आई व हेल्थ चेक अप कैम्प के आयोजन करेंगे l इस मौके पर रोटरी क्लब कुल्लू के प्रेसिडेंट रोटेरियन राजेश सूद,महासचिव रोटेरियन अंशुल पराशर, फाउंडर मेंबर रोटेरियन डॉ पी.डी.लाल,रोटेरियन वी०के०कपूर,रोटरी आई हॉस्पिटल बजौरा के चेयरमैन रोटेरियन विकास कुमार,रोटेरियन राजीव सिंह,रोटेरियन अमन भल्ला,रोटेरियन इंदीवर मेहता,रोटेरियन अभिषेक सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.