Home » मंडी नगर निगम के सन्यारड़ व थनेहड़ा वार्डों की मांगों को लेकर आयुक्त को दिया ज्ञापन

मंडी नगर निगम के सन्यारड़ व थनेहड़ा वार्डों की मांगों को लेकर आयुक्त को दिया ज्ञापन

मंडी नगर निगम के सन्यारड़ व थनेहड़ा वार्डों की मांगों को लेकर आयुक्त को दिया ज्ञापन

जनमानस उत्थान समिति ने उठाई समस्याएं
मंडी, 13 फरवरी। जनमानस उत्थान समिति ने मंडी नगर निगम के सन्यारड़ वार्ड नंबर 6 तथा थनेहड़ा वार्ड नंबर 13 की कई मांगों व समस्याओं को नगर निगम के आयुक्त के साथ उठाया है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष तेज लाल की अगुवाई में समिति के पदाधिकारियों देवेंद्र कुमार उपाध्यक्ष जीवन लाल कोषाध्यक्ष व सदस्य गुलाब सिंह ने आयुक्त नगर निगम को दिए गए ज्ञापन में दोनों वार्डों की सीमा पर सर्कट हाउस के पास बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण करने, इसी पार्किंग के एक तल पर जंजघर बनाने, सन्यारड़ रोड़ पर शॉपिंग कांपलेक्स का निर्माण करके युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने, नीलकंठ मंदिर से चरण पादुका सन्यारड़ रोड़ से  माइक्रोवेव कालोनी टारना तक रास्ते का निर्माण करने, वार्ड नंबर 6 जो नगर निगम बनने पर नया जोड़ा गया है में स्ट्ीट लाइटें लगवाने, सन्यारड़ रोड़ जिसकी हालत बेहदा खस्ता हो चुकी है पर टायरिंग करने, नगर निगम में आने से पहले पंचायत द्वारा निर्मित मार्गों को अपग्रेड करना, बेरोजगारों के लिए रेहड़ी फहड़ी व स्टाल आदि की व्यवस्था करके रोजगार उपलब्ध करवाना आदि प्रमुख मुद्दे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त नगर निगम से आग्रह किया कि इन सब कार्यों के लिए मौके पर टीम भेज कर निरीक्षण करवाया जाए। इस ज्ञापन की प्रतियां महापौर व पार्षद वार्ड नंबर 13 व वार्ड नंबर 6 के पार्षद को भी भेजी गई हैं। उनसे भी इन सब मुद्दों पर गंभीरता से गौर करने का आग्रह किया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.