Home » मंडी पुलिस ने तैयार किया अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान का खाका

मंडी पुलिस ने तैयार किया अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान का खाका

मंडी पुलिस ने तैयार किया अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान का खाका
– 1200 के करीब महिला पुलिस, होमगार्ड व पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा
बीरबल शर्मा
मंडी, 14 फरवरी। अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान का खाका तैयार कर लिया है। मंगलवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार 1200 के करीब महिला पुलिस, होमगार्ड व पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। एसपी मंडी शालिनि अग्निहोत्री ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। उन्होंने कहा कि यह जवान मेला स्थल से लेकर शहर के हर कोने में तैनात रहेंगे ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया है कि शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंडी पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया है।शहर को सात सेक्टरों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित होगी ,जिसको लेकर ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। सभी वाहनों को एंट्री पॉइंट पर ही रोक दिया जाएगा। क्योंकि इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि के प्रोग्राम मंडी के बीच बाजार में होना निश्चित हुआ है और स्कूली बच्चों के प्रोग्राम भी यही होंगे इसके चलते ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा इसके लिए आगामी 2 दिनो में मॉक टेस्ट भी किया जायेगा । एचपी मंडी शालिनि अग्निहोत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या के बाद शहर में पुलिस की 6 क्विक रिएक्शन टीम  सक्रिय हो जाएगी ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान जो भी हुड़दंग करता हुआ पाया गया या नियमों की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी। वहीं शिवरात्रि महोत्सव के दौरान लोगों को वाहन पार्किंग के लिए शहर के बाहर स्थान चिन्हित किए गए हैं और लोग वहीं पर अपने वाहनों को पार्क करें। पूरे शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी शहर में कोई भी वाहन पार्क न करें। एसपी मंडी  ने लोगों से आग्रह किया है कि शिवरात्रि महोत्सव को लेकर लोग कानून व्यवस्था का पालन कर मंडी पुलिस का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.