दिनेश कौशल बने महासचिव
बद्दी, 14 फरवरी
प्रवीण शर्मा प्रचंड समय
एशिया की सबसे बडी ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ के प्रधान पद का कार्यभार सी.पी.एस. रामकुमार के भाई हरभजन सिंह चौधरी ने विधिवत रूप से संभाल लिया है वहीं दिनेश कौशल का महासचिव बनाया गया है । उनका चुनाव बद्दी कार्यालय में आम सभा की बैठक में किया गया था जिसकी अध्यक्षता चुनाव अधिकारी एडवोकेट दिनेश कौशल ने की थी। विदित हो कि ट्रक यूनियन में यूनियन के प्रधान विद्यारतन चौधरी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद काफी समय से खाली पड़ा था । जिन्हेांने ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे रखा था। यूनियन राजनीति का अखाडा न बने इसलिए वो नहीं चाहते कि अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग यानि चुनाव की नौबत आए। यूनियन के पुराने व वरिष्ठ नेताओं ने सर्वस मति से अध्यक्ष पद के लिए सीपीएस हिमाचल प्रदेश सरकार के भाई हरभजन सिंह चौधरी का नाम रखा जिसका सभी ने हाथ उठाकर समर्थन व अनुमोदन किया। चुनाव अधिकारी दिनेश कौशल ने लगभग दो बजे ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ के नए अध्यक्ष के निर्वाचन से सबको अगवत कराया। जानकारी देते हुए एडवोकेट एवं युनियन के महासचिव दिनेश कौशल ने बताया कि कि यूनियन के चुनाव शुक्रवार को सर्वस मति से नालागढ़ में हो जाने थे लेकिन कुछ स्वार्थी लोगों ने जन भावनाओं को समझे बगैर बैठक में खलल ड़ाला था इसलिए हमें बददी में सर्वस मति से खुले हाऊस में चुनाव करवाने पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव में सब लोगों ने लिखित में हस्ताक्षर करके अपनी सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि आज नालागढ़ में हरभजन चौधरी ने नवन्युक्त अध्यक्ष का पद विधिवत रूप से संभाल लिया है।
बाक्स-
सबको साथ लेकर चलूंगा- हरभजन चौधरी
आज नालागढ़ में ट्रक युनियन नालागढ़ के प्रधान पद का कार्यभार संभालने के बाद हरभजन चौधरी ने कहा कि कहा कि वो सबको साथ लेकर चलेंगे और उनका एक मात्र ध्येय आपरेटरों का विकास है। उद्यमियों से तालमेल बनाकर सबका साथ सबका विकास के नकशे पर काम किया जाएगा।
सबको साथ लेकर चलूंगा- हरभजन चौधरी
आज नालागढ़ में ट्रक युनियन नालागढ़ के प्रधान पद का कार्यभार संभालने के बाद हरभजन चौधरी ने कहा कि कहा कि वो सबको साथ लेकर चलेंगे और उनका एक मात्र ध्येय आपरेटरों का विकास है। उद्यमियों से तालमेल बनाकर सबका साथ सबका विकास के नकशे पर काम किया जाएगा।
बाक्स-
राजनैतिक प्रभाव के चलते ट्रक आप्रेटरों के हितों से खेल रहा है चौधरी परिवार – जितेंद्र ठाकुर
वहीं दूसरी ओर नालागढ़ ट्रक आपरेटर सोसाईटी के अध्यक्ष जितेंंद्र ठाकुर ने कहा कि अभी किसी भी प्रकार के चुनाव नहीं हुए है और यह संस्था संविधान से चलती है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एस.डी.एम. की उपस्थिति में चुनाव की तिथि तय नहीं हो पाई थी और एस.डी.एम. ने ही कहा था कि आप 15 तारीक की बैठक में आम सभा की बैठक की तिथि तय करो। जितेंद्र ने कहा कि प्रशासन के आदेशानुसार हमारी बैठक 15 को ही होगी और उसी दिन चुनाव की तिथि घोषित होगी और उसमें जो भी समय दिया जाता है दिया जाएगा। आनन फानन में अभी कोई चुनाव मान्य नहीं होता और संविधान के साथ हर हर आपरेटर चलेगा। चुनाव सर्वस मति से करवाएं जाएगें।
राजनैतिक प्रभाव के चलते ट्रक आप्रेटरों के हितों से खेल रहा है चौधरी परिवार – जितेंद्र ठाकुर
वहीं दूसरी ओर नालागढ़ ट्रक आपरेटर सोसाईटी के अध्यक्ष जितेंंद्र ठाकुर ने कहा कि अभी किसी भी प्रकार के चुनाव नहीं हुए है और यह संस्था संविधान से चलती है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को एस.डी.एम. की उपस्थिति में चुनाव की तिथि तय नहीं हो पाई थी और एस.डी.एम. ने ही कहा था कि आप 15 तारीक की बैठक में आम सभा की बैठक की तिथि तय करो। जितेंद्र ने कहा कि प्रशासन के आदेशानुसार हमारी बैठक 15 को ही होगी और उसी दिन चुनाव की तिथि घोषित होगी और उसमें जो भी समय दिया जाता है दिया जाएगा। आनन फानन में अभी कोई चुनाव मान्य नहीं होता और संविधान के साथ हर हर आपरेटर चलेगा। चुनाव सर्वस मति से करवाएं जाएगें।
— सोसाइटी अपना काम करें युनियन के काम में दखल न दें
नवन्युक्त महासचिव दिनेश कौशल ने कहा कि सोसाइटी अपना काम करें व युनियन के कार्य में दखल न दें । अगर सोसाइटी के कुछ सदस्य अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं तो यह उनकी अपनी समस्या है व सदस्यों को उनपर विश्वास न होना है। ट्रक युनियन एक इंडिपेंडेंट संस्था है व सभी सदस्यों ने एकमत होकर हरभजन चौधरी को अध्यक्ष चुना है।
नवन्युक्त महासचिव दिनेश कौशल ने कहा कि सोसाइटी अपना काम करें व युनियन के कार्य में दखल न दें । अगर सोसाइटी के कुछ सदस्य अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं तो यह उनकी अपनी समस्या है व सदस्यों को उनपर विश्वास न होना है। ट्रक युनियन एक इंडिपेंडेंट संस्था है व सभी सदस्यों ने एकमत होकर हरभजन चौधरी को अध्यक्ष चुना है।
Leave a Reply