भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं नैना देवी से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला में प्रेस कॉन्फरेंस के दौरान प्रदेश की कांग्रेस की सरकार पर ज़ुबानी हमला बोला है
रणधीर शर्मा ने कहा की प्रदेश सरकार ने 600 से अधिक संस्थान डिनोटिफाइड कर राज्य की जनता के साथ अन्याय किया है उन्होंने कहा सरकार के इस तुगलकी फरमान की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है उन्होंने आरोप लगाया की कांग्रेस सरकार झूठा रोना रोकर विकास कार्यों को बंद कर रही है यहां तक की विधायक निधि की आखिरी किश्त भी सरकार ने अभी तक जारी नहीं की है जिससे विकास कार्यों पर रोक लग गई है उन्होंने ये भी कहा की प्रदेश में 6-6 मुख्य संसदीय सचिव बना दिए गए क्या इससे अतिरिक्त खर्च नहीं बढ़ेगा इस बारे में भी सोचने की आवश्यकता है
उन्होंने कहा की एक तरफ सरकार आर्थिक मंदी का हवाला दे कर जनता को गुमराह कर रही है वहीं दूसरी ओर गारंटियों को पूरा करने की बात पर बल दिया जा रहा है उन्होंने कहा की चुनाव से पहले किये गए वायदों को पूरा करना कांग्रेस का फ़र्ज़ बनता है लेकिन कम से कम पुरानी योजनाओं को तो बंद नहीं किया जाना चाहिए
शर्मा ने ये भी कहा की सीमेंट मामले को 60 दिनों से ज़्यादा का समय हो चुका है लेकिन इस मामले को सुलझाने में भी सरकार विफल नज़र आ रही है
रणधीर शर्मा ने कहा की इन तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश में हताक्षर अभियान शुरू कर रही है और इसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने गृह क्षेत्र से शुरू कर दी है
Leave a Reply