
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद उपजे अडानी विवाद को लेकर कांग्रेस ने
हिमाचल प्रदेश में भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर
दी है। 6 मार्च से कांग्रेस हिमाचल अडानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के
खिलाफ प्रदर्शन शुरू करेगी। प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं स्टेट मीडिया
पैनेलिस्ट केशव नायक ने कहा है कि हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट ने
प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी
कैपिटलिज्म की नीति की पोल खोल दी है। गहरे आर्थिक संकट के समय में पीएम मोदी देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रहे हैं। देश की विदेश नीति को झुका रहे हैं और एसबीआई और एलआईसी जैसे सार्वजनिक
संस्थानों को निवेश करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। हाल के खुलासे ने गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि इस सबके खिलाफ कांग्रेश देश भर सड़कों पर उतरेगी और अडानी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को सभी स्तरों पर उठाती रही है। कांग्रेस ने संसद में, मीडिया और सोशल मीडिया में और लोगों के साथ हाल ही में इस मामले को उठाया है। इस मामले से अब हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने पर्दाफाश करते हुए कांग्रेस के आरोपों पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी इसे लेकर कांग्रेस आंदोलन तेज करने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के निर्देशों के अनुसार 6 से 10 मार्च के बीच राष्ट्रीयकृत बैंकों और एलआईसी के कार्यालयों के सामने ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन किए जाएंगे। सोमवारए 13 मार्च को राज्य मुख्यालय पर एक विशाल चलो राजभवन मार्च का आयोजन किया जाएगा। राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायक, एमएलसी और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, फ्रंटल संगठनों, विभागों के नेताओं की भागीदारी इन विरोध प्रदर्शन में रहेगी।
Leave a Reply