Home » बल्ह की कैहड़ नलसर पंचायतों में नशाखोरी बढ़ने से परेशान लोगों ने एसपी से लगाई गुहार

बल्ह की कैहड़ नलसर पंचायतों में नशाखोरी बढ़ने से परेशान लोगों ने एसपी से लगाई गुहार

बल्ह की कैहड़ नलसर पंचायतों में नशाखोरी बढ़ने से परेशान लोगों ने एसपी से लगाई गुहार

बीरबल शर्मा
मंडी, 21 फरवरी। जिले के बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैहड़ व नलसर में बीएसएल परियोजना की नहर के दोनों किनारे से नशा करने वालों का अड्डा बन गए हैं से दुखी ग्रामीणों ने यहां पर पुलिस अधीक्षक मंडी को एक ज्ञापन देकर इसकी रोकथाम के उपाय करने की गुहार लगाई है। भारतीय किसान संघ बल्ह के प्रधान सूरज सिंह ठाकुर व महिला मंडल खियूरी, महिला मंडल नसलर व राजगढ़ की सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर बताया कि ग्राम पंचायत कैहड़ के तहत आने वाले गांव खियूरी में बीएसएल नहर जो बग्गी से सुंदरनगर तक है के दोनों ओर अक्सर पूरा दिन युवक युवतियां डेरा लगाए रखते हैं तथा नशे का सेवन करते हैं। कई वारदातें इस नशे के कारण हो रही हैं। हालात यह हो गए हैं कि स्थानीय लोगों को अपने रोजमर्रा के कार्य पशु चारा या खेतों आदि के लिए काम के लिए भी यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण महिलाएं ऐसे हालात में अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक से मांग की गई कि बल्ह थाना को आदेश दिए जाएं कि इस क्षेत्र में नियमित गश्त की जाए तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। नशे करने वालों व नशे का व्यापार करने वालों पर शिकंजा कसा जाए ताकि लोग अपने का सुरक्षित महसूस कर सकें तथा युवाओं को भी नशे की गर्त में जाने से बचाया जा सके। नशे के कारण क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है युवक युवतियां बेमौत मर रहे हैं, ऐसे में इस नेटवर्क को खत्म करके ही समाज को सुरक्षित रखा जा सकता है। सूरज सिंह ठाकुर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि इस बारे में बल्ह थाना पुलिस को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.