Home » प्रॉक्टर एंड गैम्बल इंडिया ने लॉन्च किया लीड विथ केयर प्रोग्राम

प्रॉक्टर एंड गैम्बल इंडिया ने लॉन्च किया लीड विथ केयर प्रोग्राम

प्रॉक्टर एंड गैम्बल इंडिया ने लॉन्च किया लीड विथ केयर प्रोग्राम

बद्दी,23,फरवरी,2023,प्रॉक्टर एंड गैम्बल इंडिया ने आज लीड विद केयर प्रोग्राम की
घोषणा की है जो कि उन कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करता है जो दिव्‍यांग और खास
जरूरतों वाले बच्चो की देखभाल करते हैं।यह प्रोग्राम 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा और
कर्मचारियों को तंत्रिका विकास संबधी,ज्ञानात्‍मक, व्यवहारिक या शारीरिक विकृतियों से
प्रभावित बच्चो के लिये जल्द से जल्द निरोधात्मक देखभाल एवं उपचार पाने में सक्षम
बनाएगा।इस प्रोग्राम में डायग्‍नोसिस, डॉक्टर के साथ परामर्श,उपचार,दवाओं और
उपकरणों के खर्च का मेडिकल कवरेज आता है और यह कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों और
उनके परिवारों के लिये मौजूदा चिकित्‍सकीय सहयोग पर आधारित है जिनमें समुदाय के
कर्मचारी भी शामिल हैं।इसके अलावा कंपनी प्रमाणित भागीदारों के माध्यम से विशिष्ट
और प्रशिक्षित डे.केयर सहयोग को आसान बनाएगी और एक एम्प्लॉयी असिस्टेंस प्रोग्राम
प्रदान करेगी जो कि इस सफर में सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिये 24×7 उप
लब्ध होगा।प्रॉक्टर एंड गैम्बल इंडिया की यह पहल न केवल भारतीय उद्योग जगत में
बल्कि दुनिया में कहीं भी प्रॉक्टर एंड गैम्बल द्वारा अपनाई गई अपनी तरह की पहली पहल
है जिसे प्रॉक्टर एंड गैम्बल द्वारा भारत से एकत्रित सीखों के आधार पर बाकी देशों में भी
शुरू किया जायेगा ।
प्रॉक्टर एंड गैम्बल इंडिया सबकॉन्टिनेंट में ह्यूमन रिसोर्सेस के हेड श्रीनिवास पी. एम.ने
कहा, प्रॉक्टर एंड गैम्बल में हम अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के स्वास्थ को प्रमुख
प्राथमिकता देते हैं।इसी को ध्यान में रख कर हमने विगत कुछ वर्षों में कई पहलों की
शुरआत की है जिनके परिणाम आज हमारे सामने है। इसी प्राथमिकता को आगे बढ़ाते हुए
हमने लीड विद केयर प्रोग्राम की शुरुआत की है। कई अध्यन बताते हैं कि अक्षमताओं के
शीघ्र निदान और उपचार से लंबे समय में सकारात्‍मक प्रभाव देखा जा सकता है।लीड विद
केयर के साथ हम अपने लोगों की उनके बच्चो के लिये शुरूआती अवस्था में चिकित्सा एवं

Leave a Reply

Your email address will not be published.