Home » रत्ता नदी में खुले आम हो रहा अवैध खनन अमर संधू

रत्ता नदी में खुले आम हो रहा अवैध खनन अमर संधू

रत्ता नदी में खुले आम हो रहा अवैध खनन अमर संधू

बददी 23 फरवरी (प्रवीण शर्मा प्रचंड समय )जिला परिषद सदस्य अमर चंद संधू ने कहा की रता नदी में खुलेआम अवैध खनन हो रहा है।प्रशासन और पुलिस मूक दर्शक बन कर रह गई है।जेसीबी मशीनों द्वारा इस अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। वैसे तो सारी नदियों में अवैध खनन चरम सीमा पर हो रहा है।लेकिन रता नदी में तो इस माफिया ने सारे रिकार्ड तोड दिए है। जगह जगह से नदी का सीना सरेआम छलनी किया जा रहा है।कोई सुनवाई नही हो रही।अगर प्रशासन को इसके विरुद्ध बताया जय तो वह पकड़ने से पहले इसकी सूचना माफिया को दे देते है।और वह भाग जाते है।इस माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि आम जनता कोई अगर इन्हें रोकने भी जय तो यह धमकी देते है कि आपने जो करना कर लो हम तो ऐसे ही खनन करते रहेंगे।अमर संधू ने कहा की इस खनन के चलते पानी का जलस्तर को नीचे चला गया है लेकिन साथ लगती भूमि को भी कटाव का खतरा पैदा हो गया है।और उल्टा राजस्व का भी नुकसान हो रहा है।प्रदेश सरकार की भूमि के सीने को छलनोंकर सरेआम चोरी हो रही है।अमर संधू ने बकायदा नदी के खनन हुए चित्र भी लिए।इन्होंने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन इसको रोकने में नाकाम है तो अब ग्रामीण एक कमेटी बनाकर इस खनन माफिया को पकढ़ेगे।अब तो नौबत यह आ चुकी है कि लोगो को ही जागरूक होना पढ़ेगा।तभी यह हमारी नदिया बचेगी।अमर संधू ने खनकी खनन के इस मामले को जिला परिषद की बैठक में भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।उन्होंने प्रशासन से मांग कि है की इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.