Home » 25 फरवरी तक चलेगा भाजपा का हस्ताक्षर अभियान।

25 फरवरी तक चलेगा भाजपा का हस्ताक्षर अभियान।

25 फरवरी तक चलेगा भाजपा का हस्ताक्षर अभियान।

बीबीएन 24 फरवरी (ठाकुर) वर्तमान सरकार द्वारा कार्यालयों को डिनोटिफाइड करने को लेकर दून भाजपा द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियानहलके के बद्दी खंड में पहुंच गया है।15 फरवरी से शुरू हुआ यह अभियान हल्के के सात खंडों में चलाया गया है।जिसमे शुक्रवार को बद्दी में हल्के के पूर्व विधायक परमजीत सिंह ने अभियान का शुभारभ किया। जबकि मानपुरा में पूर्व विधायक विनोद चंदेल ने किया। चंडी खंड में इसका शुभारभ जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठाकुर ने किया। साई खंड में बीड़ी सी नालागढ़ के वाइस चेयरमैन प्रेम चंद ठाकुर ने शुभारभ किया। पम्मी ने अपने संबोधन में कहा कि पूरे प्रदेश में 600से अधिक कार्यालय डिनोटिफाइड कर प्रदेश के लोगो से विश्वासघात किया।वहीं दून हल्के में एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय,लोकनिर्माण विभाग का डिविजन, कुठाड़ में तहसील कार्यालय,मानपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,साई में पशु अस्पताल, जाडला में डिस्पेंसरी,दो प्रवर सर्कल डीनोटीफाइड कर बदले की भावना से कार्य किया है।पम्मी ने कहा की लोगो का दो माह में ही सरकार से मोह भंग हो गया।इस हस्ताक्षर अभियान में लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है।अब लोग सरकार को बना कर पछता रहे है।दो माह का यह कार्यकाल काला अध्याय के रूप में रहा।इस अवसर पर पूर्व विधायक परमजीत सिंह,पूर्व विधायक विनोद चंदेल,जिला परिषद के चेयरमैन डॉ रमेश ठाकुर,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ श्रीकांत, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अशोक शर्मा,मंडल प्रधान बलबीर ठाकुर, कैप्टन डी आर चंदेल,जिला परिषद सदस्य अमर चंद संधू,तरसेम चौधरी,सुभाष शर्मा,धर्म सिंह,कृष्ण कौशल,संजीव ठाकुर,वीरेंद्र चौधरी,संजीव गिरी, ,लोकेश दत्ता,संदीप चौधरी,जगतार हीरा, बीडीसी अमर लाल,सुदामा,सिवाय पंडित,कश्मीरी लाल,हैप्पी शर्मा,मेहर चंद,गुरदेव मेहता,राज कुमार चौधरी,गुरमिंद्र मेहता,प्रिंस मेहता, जोगिंद्र ठाकुर,अवतार सिंह काका राम,अनिल चौधरी,अशोक धर्मपुरी,राकेश चंदेल ममता भारद्वाज,सीमा राय,संजय राय,रामेश्वर दास समेत कैंकर्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.