बलबीर ठाकुर को मिला ब्लड कैंप मोटीवेटर का खिताब
बददी 26 फरवरी (प्रवीण शर्मा प्रचंड समय ) क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी बलबीर ठाकुर को अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाने और रक्तदाताओ को जागरूक करने के लिए ब्लड कैंप मोटीवेटर के खिताब से सम्मानित किया गया।चंडीगढ़ के सेक्टर 37 में आयोजित रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोरेज सेंटर चंडीगढ़ द्वारा वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे उतर भारत के विभान्न राज्यों के सामाजिक सगठनों,संस्थानों ने हिस्सा लिया।जिसमे बलबीर ठाकुर को 100से अधिक रक्तदान शिविर लगाने के लिए तथा उनको प्रोत्साहित करने हेतु प्रथम पुरुष्कार से रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ के अध्यक्ष आर के साबू ने सम्मानित किया। बलबीर ठाकुर ने अपने जीवन में एक सौ से अधीक शिविरो का आयोजन कर उन्हे जागरूक कर दुर्गम क्षेत्रों में शिविर लगवाए है।और जब जब किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो प्रमुखता से उसकी सहायता करते है।साबू ने उनके इस कार्यप्रणाली की सराहना की।तथा कहा की ऐसी लगन बहुत कम लोगो में देखने को मिलती है।और यह इस प्रयास को भविष्य में भी जारी रखेंगे।बलबीर ठाकुर ने इस अवसर पर कहा की इस सेवा को करने से मन को संतुष्टि मिलती है।कोई धर्म न कोई जात पात न जाने किस इंसान के यह रक्त काम आता है। इसअवसर पर नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता,पीजीआई ब्लड बैंक के प्रमुख रती राम शर्मा,पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर रेणु विज,ब्लड बैंक रोटरी के चेयरमैन अनिल नेहरू,डाक्टर रोहली अग्रवाल,विजय सूदन,सुमित सिंगला,करूं कश्मीरी,राजेश शर्मा,राजेश बंसल,अमरजीत,रविंद्र सिंह,गिरधारी लाल कश्यप मनु शर्मा, उपस्थित रहे।फोटो 26 एस एल एन ठाकुर 5 बीबीएन रोटरी ब्लड बैंक द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बलबीर ठाकुर को सम्मानित करते बुड बैंक के अध्यक्ष आर के साबू।निस

Leave a Reply

Your email address will not be published.