शिमला,01, मार्च,2023, प्रॉक्टर एंड गैम्बल (पीएण्डजी इंडिया) ने आज हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में इंडस्ट्रियल ट्रेनिग इंस्टिट्यूट (आईटीआई) से स्टेम कोर्सेज (साइंसए टेक्नोलॉजी,इंजिनियरिंग और मैथेमैटिक्स)की पढ़ाई कर रही 60 लड़कियों को पीएण्डजी शिक्षा बेटियां स्कॉलरशिपश् प्रदान कर सम्मानित किया है।हिमाचल सरकार में टाउन एंड कंट्री प्लानिंगए इंडस्ट्रीज और रेवेन्यू विभाग के मुख्य संसदीय सचिव और दून के माननीय विधायक श्री राम कुमार चौधरी ने इन विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की। इस अवसर पर बद्दी में पीएण्डजी इंडिया के प्लांट के अन्य वरिष्ठ लीडर्स भी उपस्थित थे।
पीएण्डजी इंडिया में बद्दी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के प्लांट हेड अनुज पावा ने कहा पीएण्डजी में हमने समानता और विकास की प्रक्रिया में सभी लोगों को शामिल करने पर जोर दिया है। हम उज्जवल भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं जहां सभी को आगे बढ़ने और विकास करने का अवसर मिले। आंकड़ों से संकेत मिलता है कि स्टेम की वर्कफोर्स और सिलेबस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बेहद कम है जिससे तकनीक और इंजीनियरिंग की फील्ड में बहुत कम लड़कियां जा पाती हैं। पीएण्डजी शिक्षा बेटियां स्कॉलरशिप से हम स्टेम कोर्स से लड़कियों का इस क्षेत्र में प्रतिनिधित्व बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए लड़कियों की शिक्षा तक समान रूप से पहुंच बनाई गई है बाधाओं को दूर किया गया है और उन परंपराओं और धारणाओं को तोड़ा गया है जो स्टेम कोर्स में प्रवेश लेने से लड़कियों को रोकती है।
पीएण्डजी इंडिया सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी के साथ भागीदारी में अपनी महत्वपूर्ण सीएसआर पहल पीएण्डजी शिक्षा के तहत पीएण्डजी शिक्षा बेटियां स्कॉलरशिपश् प्रोग्राम के साथ स्टेम में महिलाओं को कॅरियर बनाने की सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है।इस कार्यक्रम के तहत पीएण्डजी इंडिया द्वारा स्टेम (साइंस,तकनीक,इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा में अपना करियर बनाने की इच्छुक लड़कियों को वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। इस प्रोग्राम से अब तक सैकड़ों महिलाओं की उनका कॅरियर बनाने में मदद दी गई है। इसका लक्ष्य रुकावटों को दूर हटाना और कुशल महिला पेशेवरों को उत्पादन, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और स्टेम से संबंधित दूसरी नौकरियों में प्रवेश को सक्षम बनाना है।
Leave a Reply