माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन के अंतर्गत भारत आजादी का अमृत महोत्सव सव्तंत्रता के 75वे वर्ष और अपने नागरिकों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जशन मना  रहा है l माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने सव्तंत्रता दिवस के संबोधन मे पंच प्रण – अमृत काल के युग मे भारत , 2047 की दृष्टि के मंत्र की  घोषणा की थी l

इसी संदर्भ में नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार समुदाय आधारित संगठनो के माध्यम से देश के सभी जिलों मे 1 अप्रैल से 31 मई 2023 के बीच “ युवा संवाद – भारत 2047” कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है जिसमे माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा दर्शाए गए पंच प्रण पर चर्चा और सकारात्मक संवाद होंगे l यह कार्यक्रम टाउन हॉल प्रारूप मे होंगे जहां विशेषज्ञों द्वारा पंच प्रण पर चर्चा और प्रशन उतर सत्रों का नेतृत्व किया जाएगा l इन कार्यक्रमों मे न्यूनतम 500 युवा प्रतिभागी होंगे l आयोजक समुदाय आधारित संगठन को 20000 रुपये तक की राशि की प्रतिपूर्ति की जाएगी l

इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु इछूक समुदाए आधारित संगठन गैर राजनीतिक , गैर पक्षपातपूर्ण , अच्छे रिकॉर्ड बिना किसी आपराधिक मामले और पर्याप्त संगठन की शक्ति वाले होने अवशयक है l प्रत्येक जिले मे तीन एसे संगठनो का चयन किया जाएगा l उपरोक्त अनुसार मापदंडो पर बैठने वाले इछूक संगठन अपना आवेदन पत्र नेहरू युवा केंद्र शिमला से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं l अधिक जानकारी के लिए आप gmail – [email protected] या 8739951862] 8059434323 पर संपर्क कर सकते हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published.