टाइमैक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेड काठा ने मनाया सुरक्षा सप्ताह।

बददी 6फरवरी (ठाकुर)औधोगिक क्षेत्र काठा स्थित टाइमेक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेड में मनाए जा रहे सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर कर्मचारियों को ट्रेनिग देकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।जिसमे अग्निशमन विभाग बद्दी के लीडिंग फायरमैन भीम सिंह ने सुरक्षा नियमो के बारे बताया कि सबसे पहले तो हमे अपने ऊपर आत्म विश्वास का होने जरूरी है।कोई भी व्यक्ति भले ही वह कोई कार्य करता है या फिर अपने घर में हो रहता है उसे अपने बचाव के लिए सुरक्षा के नियमो का पता होना जरूरी है। आपदा कभी भी आ सकती है।यही नहीं मानव द्वारा मानव को ही नष्ट नष्ट करने किए भी घटनाएं घटती है आपदा किस प्रकार की है इसका ज्ञान होना भी जरूरी है।भीम सिंह ने कंपनी के कामगारों को आग बुझाने के तरीकों से अभी प्रेक्टिकल करके समझाया।आग लगने के मुख्य चार पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।तथा कहा की आग तभी तक मित्र है जब तक वह नियंत्रण में है।बिजली के शॉर्ट स्कर्ट,लकड़ी से लगने वाली,एलपीजी को लगने वाली और तेल केमिकल को लगने वालो आदि आग पर केसे काबू पाया जाए इस पर विस्तार से समझाया।कंपनी के उपाध्यक्ष श्री निवासन राजागोपालन ने प्रशिक्षण शिविर लगाने के लिए अग्निशमन विभाग का आभार जताया। तथा कहा की कंपनी सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा कर अपने कर्मचारियों को भी समय समय पर प्रशिक्षण देती है।और कंपनी अपनी सी एस आर योजन के तहत अनेको कार्यों को अंजाम देती है।सुरक्षा और आपदा से निपटने के लिए हमेशा कंपनी तैयार है।कर्मचारियों ने जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया।तथा आग बुझाने के लिए जनकारिया हासिल की।इस अवसर पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट श्रीनिवासन राजा गोपालन,लीडिंग फायरमैन भीम सिंह ठाकुर,राजिंद्र सिंह,सुनील कुमार शर्मा,राकेश कुमार,विकास कुमार,हिमांशु नेगी,मालती त्यागी,संजीव शर्मा,नाथन,प्रदीप कुमार,राजेश कुमार,पंकज शर्मा,सौरभ सिन्हा,आशीष शर्मा,पवन शर्मा,अनुराग गुप्ता,उमेश राठौर,रवि सिंह,हरीश कुमार,अभिषेक कुमार,नितिन राणा,संजीव अग्रवाल और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.