शिमला, 06, मार्च, 2023, अब हिंदी के सर्वश्रेष्ठ कंटेंट का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि भारत के अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपने यूज़र्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन रीजनल कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए अतरंगी के साथ साझेदारी की है।अतरंगी के एक्सक्लुज़िव डिजिटल कंटेंट के एक्सेस के साथ वी के यूज़र अब विभिन्न श्रेणियों जैसे थ्रिलर,माइथोलोजी,क्राइम,कॉमेडी,रोमांस आदि में अपने पसंदीदा शोज़ का आनंद उठा सकेंगे।इस पेशकश में नई रीलिजे़ज़ जैसे द गोल्डन हार्वेस्ट,पांचाली,पारो,द डेविल इनसाईड से लेकर शोज़ जैसे द बुल ऑफ दलाल स्ट्रीट,तंदूर पेपर,क्लाइंट नंबर 7,तड़प,शुद्धि,चहल,हचान,ऑनलाईन फ्रॉड और परशुराम का विविध हिंदी कंटेंट कैटलॉग शामिल है।इस पेशकश के साथ वी ने वी ऐप पर अपनी समृद्ध कंटेंट लाइब्रेरी को और भी सशक्त बना लिया है। वी के यूज़र अब इन सभी को एक्सेस कर सकते हैं, प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्मःअतरंगी,ज़ी-5,डिस्कवरी,शेमारो,हंगामा,यूप टीवी,पॉकेट फिल्म्स,400 से अधिक लाईव टीवी चैनल जिसमें ज़ी टीवी,ज़ी सिनेमा,कलर्स एचडी,कलर्स इन्फीनिटी,डिस्कवरी,एमटीवी,हिस्ट्री टीवी,कॉमेडी सेंट्रल,एनिमल प्लेनेट,निक आदि शामिल हैं।आज तक,इंडिया टुडे,सीएनबीसी आवाज़,रिपब्लिक टीवी,एबीपी न्यूज़,एनडीटीवी 24/7, सीएनएन न्यूज़ 18सहित कई चैनलों पर लाईव न्यूज़।ये सभी कंटेंट वी ऐप और इसक समर्पित एंटरटेनमेन्ट प्लेटफॉर्म वी मुवीज़ एण्ड टीवी पर उपलब्ध हैं।
Leave a Reply