हरियाणा में पुलिस भर्ती फिर जांच के घेरे में
बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान नहीं मिल रहे
           राजेंद्र सिंह जादौन
चंडीगढ़,7मार्च। हरियाणा में पुलिस सिपाही भर्ती फिर संदेह के घेरे में आ गई है। प्रदेश में की गई 5500 सिपाही की भर्ती में  बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग  की जांच में 2120 अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान का मिलान नहीं हो पा रहा है। इस खुलासे के बाद आयोग ने इन अभ्यर्थियों की जांच शुरू कर दी है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, अगले हफ्ते तक जांच का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कितने फर्जी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नियुक्ति पत्र देने से पहले 4 स्तरों पर बायोमेट्रिक निशानों का मिलान करता है। पहला आवेदन के समय, दूसरा परीक्षा से पहले, तीसरा परीक्षा केंद्र के अंदर और चौथा नियुक्ति पत्र से पहले। 2120 अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक निशान एक जैसे नहीं आ पा रहे हैं, इसलिए अभी इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं।
आनन फानन में हुए सरकार की ओर से अभी 2400 अभ्यर्थियों के ही नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं, जो अभ्यर्थी पहले दिन नहीं पहुंचे उन्हें हरियाणा आर्म्ड पुलिस की ओर से दो दिन का समय दिया गया है। इस दौरान उन्हें वाजिब कारण भी बताना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.