हिसार की वयोवृद्ध समाज सेविका व प्रतिष्ठित भार्गव परिवार की बहू श्रीमती कृष्णा भार्गव को महिला दिवस के अवसर पर लजीज होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड प्रदान किया गया । यह सम्मान कमलाबाई वीमेंस चैरिटेबल ट्रस्ट (मुम्बई) व हिसार की पीडीसीपीए संस्था द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया । वे स्वयं तो लेने नहीं आ सकीं लेकिन उनके बेटे जगदीश भार्गव ने यह सम्मान ग्रहण किया और उनकी जिंदादिली को प्रदर्शित करता एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें वे अभी तो मैं
जवान हूं पूरा का पूरा गाती दिखाई दे रही हैं । श्रीमती पंकज संधीर , डाॅ सत्या सावंत , राकेश अग्रवाल और कृष्णा भार्गव के बेटे जगदीप भार्गव ने भी इनके व्यक्त्ति पर अपने संस्मरण सुनाये । इनकी समाज सेवा की जानकारी दी गयी । कोलकाता से आईं डाॅ नयन मित्र को भी अवाॅर्ड दिया गया और विदेश में बैठी पायल नंजियानी को भी ऑनलाइन सम्मान प्रदान किया । डाॅ नयन मित्र ने अपनी संस्था आलना द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी ।हमारा प्यार हिसार , संस्कृति, डाॅक्टर एसोसिएशन सहित कुछ साभाजिक संस्थाओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये । किरण गोदारा को कुश्ती और अन्नू चीनिया को शिक्षा के क्षेत्र मे योगदान के लिये सम्मानित किया गया । संचालन डाॅ वंदना बिश्नोई व प्रवीण असीजा ने किया । प्रारम्भ में प्रसिद्ध कलाकार राखी जोशी ने गणेश वंदना की और विभा व रश्मिता दोनों बहनों ने भावपूर्ण गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया , जिसके बोल थे-
मंगल कलश हैं बेटियां !
मंदिर का दीप हैं बेटियां !
 देवांशिका ने भी बहुत खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया, जिसके बोल थे –
लम्बी डगर है
लड़ने चली हूं
अपनी आजादी की लड़ाई!
डाॅ शमीम शर्मा ने छोटे से वक्तव्य में इस बात पर जोर दिया कि नारी को सहानुभूति की नहीं , अनुभूति की जरूरत है ।
इस समारोह में डाॅ शबनम , डाॅ सुमित्रा , डाॅ राकेश बहमनी, डाॅ सुमन बहमनी , प्रो विनोद कुमार बिश्नोई , प्रो नरसी राम बिश्नोई, राकेश अग्रवाल , राजेश चुघ , मनोज जैन , रीना भट्टी , रश्मि , बी बी प्रधान , डाॅ ए पी सेतिया , सतीश कथूरिया, रेखा कथूरिया , सरिता, सुमन रुपेला और अन्य अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
## मिस नवी मुम्बई
-कमलेश भारतीय
हाल ही में मिस नवी मुम्बई 2023 चुनी गयी हिमाचल के शिमला की निवासी ने कहा कि यह  बचपन से ही मेरा यह सपना था ! मूल रूप से शिमला निवासी रवितनया का जन्म अपने ननिहाल मंडी में हुआ । पढाई लिखाई शिमला में हुई । सेंट बीड्स से ग्रेजुएशन की और आजकल एमबीए कर रही है । कुछ साल पहले शिमला जाने पर कंचन शर्मा ने अपने घर आमंत्रित किया था तब रवितनया प्लस टू की छात्रा थी । अब उसे मिस नवी मुम्बई बनती देख खुशी हुई । इनके पापा प्रमोद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्राध्यापक हैं और मां कंचन भी एंजिनीर हैं । दोनों लेखक हैं । रवितनया का छोटा भाई भी लेखक है जिसने 11 वर्ष की उम्र में किताब लिख डाली। रवितनया ने चेल्सी स्कूल, लौरेतो कान्वेंट ताराहौल स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की ।
-यह शौक कब से ?
-चार साल की थी जब से यह पैशन मन में था ।
-स्कूल काॅलेज में क्या क्या गतिविधियां रहीं ?
-भाषण , ऐक्टिंग व ड्रामा, नृत्य, पेंटिग और फोटोग्राफी के साथ साथ लेखन भी ।
-इनमें कोई पुरस्कार ?
-अनेक पुरस्कार । हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , प्रेम कुमार धूमल और राज्यपाल आचार्य देवव्रतने भी सम्मानित किया ।
-कैसा लगा यह सम्मान ?
– बहुत ही गौरांतिव महसूस कर राही हूँ।
-कितनी प्रतिभागी थीं ?
-पहले दौर में अनेक । फिर आखिरी राउंड में चौदह ।
-पहले भी किसी ऐसी प्रतियोगिता में भाग लिया ?
-जी । सन् 2020 में मिस हिमाचल में फर्स्ट रनर अप रही ।
-फिल्मों में काम करोगी ?
-ऑफर्स देखकर सोच विचार करूँगी।
-और क्या क्या शौक ?
-लेखिका हूं । मेरी दो किताबें हैं । गिटार भी बजाती हूं ।
-कौन है आइकॉन ?
-मां कंचन शर्मा तो हैं ही और प्रियंका चोपड़ा एक्ट्रेस भी ।
– क्या लक्ष्य है ?
-नारी शिक्षा और उनके अधिकार पर काम कर सकूं !
हमारी शुभकामनाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.