नाहन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
नाहन, 10 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग सिरमौर द्वारा आज शुक्रवार को नाहन के एस.एफ.डी.ए. हॉल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 500 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हि.प्र. कौशल विकास निगम द्वारा इस अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
विधायक नाहन अजय सोलंकी ने महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने सम्बोधन में उपस्थित महिला प्रतिभागियों को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा समाज की दिशा व दशा को सुधारने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें महिलाओं के गौरव और सम्मान का स्मरण करवाते हुए महिलाओं के योगदान को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं कल्याण के लिए अनेकों महत्वपूर्ण योजनाएं चला गई है जिसमें शगुन योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विधवा पुनर्विवाह जैसी महत्वाकांक्षी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की योजनाएं महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए सराहनीय कदम हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी विभागों के साथ समाज के हर वर्ग को महिला कल्याणकारी योजनाओं के सही कार्यान्वयन के लिए भरपूर सहयोग देना चाहिए।
अजय सोलंकी ने कहा कि बेटियों की परवरिश भी बेटों की तरह ही की जानी चाहिए और यह परंपरा हमें अपने घर से आरंभ करनी चाहिए तभी समाज को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कोविड काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा भी की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविन्द्र सिंह सुक्खु सरकार द्वारा महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए की राशि प्रदान करने के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी और कौशल विकास निगम की ओर से विधायक को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
विधायक ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिला प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने इस अवसर पर विभाग द्वारा महिला और शिशु कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण दिवस है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्य अतिथि और महिला प्रतिभागियों का आभार जताया।
कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए महिलाओं को अपनी रूचि और जरूरत के अनुरूप अपने कौशल विकास के लिए आगे बढ़ने का आग्रह किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोम दत्त, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, बाल संरक्षण अधिकारी रमा रेटका के अलावा बाल विकास परियोजना के अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
FlashNews:
79918
प्रदेश के हर क्षेत्र में रोपित किए जायेंगे अश्वगंधा, हरड़, बेहड़ा, आंवला सहित अन्य औषधीय पौधे – विक्रमादित्य सिंह
जाखू रोपवे में मॉक ड्रिल का आयोजन
हिमाचल में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा हैः मुख्यमंत्री
विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार की अध्यक्षता में जिला कल्याण समिति की बैठक हुई आयोजित
विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए नवाचार की जरूरतः रोहित ठाकुर
केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है : महाजन
EPAPER PRACHAND SAMAY SEP 9
जिजिला शिमला के 100 स्कूलों को अधिकारियों ने लिया गोद – उपायुक्त
सावन व भादो माह चलने वाले सुप्रसिद्ध नागणी माता मंदिर में मेलों का 14 सितंबर को भंडारे के साथ होगा समापन
भाजपा के 71 मंत्रियों में से 10 दलित भाई, 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से और 5 मंत्री आदिवासी : कश्यप
प्रामाणिक साक्ष्यों के आधार पर हिमाचल प्रदेश का इतिहास लिखा जाना आवश्यक : राजा भसीन
हरियाणा में एक और दंगल
आदित्य चौटाला इनेलो में शामिल, डबवाली से उम्मीदवार घोषित
हिमाचल प्रदेश में आपदाओं की अति संवेदनशीलता के दृष्टिगत स्कूलों की सुरक्षा करनी होगी सुनिश्चित
रूस में कैदियॊं के विद्रॊह के कारण चार कर्मचारी मरे
EPAPER PRACHAND SAMAY 19
EPAPER PRACHAND SAMAY AUGUST 12
PRACHAND SAMAY AUGUST 11
HIMACHAL PERADESHNAHAN
महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने के लिए तैयार किया जा रहा है रोडमैप-अजय सोलंकी
by admin
March 10, 2023March 10, 2023
Leave a Reply