ट्रैफिक जाम की समस्या के निराकरण हेतु पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी व मंडी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी प्रवीण कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह ‘सुक्खू’ को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने कहा है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा इस समस्या के समाधान मे असफल रहने के चलते प्रदेश स्तर के हस्तक्षेप की आवश्यकता है अन्यथा आने वाले पर्यटन सीजन मे यह समस्या ज्यादा गंभीर हो जायेगी।
प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि पर्यटकों की बढ़ती आमद और मण्डी मे शिवरात्रि मेले के आयोजन के चलते पिछले कुछ समय से राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर लंबा जाम लग रहा है। जिसकी वजह से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आगामी गर्मियों के पर्यटन सीजन मे यह समस्या और ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने के संकेत है जिससे निश्चित है कि इस बार पर्यटकों की आमद भी बढ़ेगी । जिसकी सीधी मार पहले से ही ट्रैफ़िक जाम की समस्या की मार सह रहे मण्डी शहर पर पड़ेगी।
प्रवीण कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र मे कहा कि इस समस्या का समाधान है कि नागचला – मनाली उच्चमार्ग मे मण्डी शहर के साथ बन रही दो सुरंगों को जल्दी शुरू किया जाए। गौरतलब है कि दोनों सुरंगों का निर्माण लगभग पुरा हो चुका है। अप्रोच रोड्स के कार्य मे अगर तेजी लाई जाए तो आगामी 15 से 20 दिनों मे इस मार्ग पर परिवहन शुरू किया जा सकता है। निर्माण कार्य मे लगी कंपनी के ढुल मुल रवैये के कारण पहले से लगभग यह प्रोजेक्ट छः महीने की देरी से चल रहा है और अगर आपके स्तर पर संज्ञान नहीं लिया जाता है तो निश्चित है कि और भी अधिक समय लगेगा और आम आदमी की कठिनाईयां बढ़ेगी।
प्रवीण कुमार शर्मा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह इस समस्या के समाधान हेतु तुरंत कदम उठाये और सम्बन्धित पक्षों को आवश्यक निर्देश दे। जिससे व्यवस्था बदलने के उनके संकल्प के प्रति उनकी ईमानदारी स्पष्ट दृष्टिगत हो सके।
Leave a Reply