शिमला, 13, मार्च, 2023, मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज फ्रेंचाइजी में मोटो जी-73,5 जी नाम से नया 5 जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की।इस नए मोटो जी-73,5 जी के साथ कैमरे से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया गया है इसमें अल्ट्रा पिक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस्ड फ्लैगशिप ग्रेड का 50 एमपी कैमरा है।पिछली जेनेरशन की तुलना में इसके 1.5 गुना बड़े पिक्सेल का उपयोग करके अब आप शार्पर एवं ब्राइटर रिजल्ट्स के लिए अधिक लाइट का इस्तेमाल कर अपने लिए शानदार पिक्चर्स को कैप्चर कर सकते हैं।इसके अल्ट्रा.वाइड.एंगल के साथ अब आपकी आंखें जो देखना चाहती हैं उसे कैप्चर करने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि एक स्टैंडर्ड लेंस की तुलना में यह आपके फ्रेम में सीन को 4 गुना अधिक फिट बैठाता है।इसके अलावा परफॉरमेंस को बूस्ट करने और एक सीमलेस एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए मोटो जी-73,5 जी भारत के पहले मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 जो कि इस सेगमेंट में सबसे तेज एवं सबसे शक्तिशाली ऑक्टा.कोर प्रोसेसर है तथा 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की फ्रीक्वेंसी की पेशकश के साथ संचालित होता है।अब बिना किसी परेशानी के चलते.फिरते गेम खेलें,साथ ही स्मूथ वीडियोज़ तथा और भी बहुत कुछ का आनंद लें।इसकी 8 जीबी रैम के साथ अब आपके ऐप्स और जानकारी इसके बैकग्राउंड में तैयार रहती है इसलिए इसमें सब कुछ बड़ी ही स्मूथली चलता है।इसके अलावा यह स्मार्टफोन 13 5 जी बैंड के साथ आपको एक ट्रू 5 जी एक्सपीरियंस प्रदान करता है ।
इस नए मोटो जी-73,5 जी में 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट, शानदार 6.5 इंच की एफएचडी डिस्प्ले है जिससे अब आप बिना किसी परेशानी के गेम प्ले एवं सीमलेस स्क्रॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर भी हैं जो आपको एक मल्टी डाइमेंशनल साउंड में डूब जाने की सुविधा प्रदान करते है।स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी लाइफ है जो आपको फोन को पूरे दिन और कल तक मजबूत बनाए रखती है।जब भी आपको इसे चार्ज करने की आवश्यकता हो तो बॉक्स में टर्बोपावर 30 वॉट का चार्जर मौजूद है जो कि इसे कुछ ही मिनटों में घंटों की पावर प्रदान कर देता है।मोटो जी.73 5 जी दो बेहतरीन कलर वेरिएंट्स मिडनाइट ब्लू तथा ल्यूसेंट व्हाइट में उपलब्ध है।इस स्मार्टफोन की बिक्री 16 मार्च 2023 दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला.इन एवं रिलायंस डिजिटल सहित प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
सोलन में स्थित अल्ट्रा टेक की चूना खदान को खनन मंत्रालय के इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस ने 5 स्टार रेटिंग प्रदान की
सोलन, 13 मार्च, 2023, भारत की अग्रणी सीमेंट एवं आरएमसी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की 13 चूना खदानों (लाइमस्टोन माइंस) को इंडियन ब्यू्रो ऑफ माइंस की 75वीं वर्षगांठ के उत्सव में इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस ने साल 2021-22 के लिये 5.स्टार रेटिंग्स दी हैं। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाली 13 चूना खदानों में से एक हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित बागा भालग लाइमस्टोन एण्ड शेल माइन भी है।यह भारत में सभी सेक्टलरों के बीच किसी कंपनी को मिले 5.स्टार रेटिंग अवार्ड्स की सबसे बड़ी संख्या है। यह रेटिंग्स उन खदानों को दी जाती है जिन्होंने वैज्ञानिक दक्ष और स्थायी खनन स्वीकृत उत्पादन, भूमि,पुनर्वास और अन्य सामाजिक प्रभावों के अनुपालन जैसे मापदण्डों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो।इस कार्यक्रम में माननीय संसदीय मामले कोयला एवं खनन मंत्री श्री प्रहलाद जोशी ने खनन के सभी पहलुओं में बेजोड़ प्रदर्शन और भारत के खनन क्षेत्र में योगदान देने के लिये अल्ट्रा टेक का सम्मान किया।खनन में उत्कृंष्टता के लिये अल्ट्रा्टेक के प्रयास स्थायी खनन,सक्षम परिचालन तथा खनिजों के टेक्नोलॉजी से संचालित प्रोसेसिंग के लिये इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के लक्ष्यों के अनुरूप है।खनन मंत्रालय द्वारा परिकल्पित स्टार रेटिंग्स खनन में सतत् विकास की रूपरेखा के कार्यान्वयन हेतु सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों को अपनाने पर आधारित हैं।रेटिंग स्कीम में फाइव.स्टार रेटिंग सबसे ऊँची होती है और यह रेटिंग ऐसी खदानों को दी जाती है जिन्होंने वैज्ञानिक सक्षम और स्थायी खनन अनुमोदित उत्पादन भूमि पुनर्वास और अन्य सामाजिक प्रभावों के अनुपालन जैसे मापदण्डों पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया हो।
अल्ट्राटेक सस्टेनेबिलिटी के लिये जिन क्षेत्रों पर केन्द्रित है वे हैं डिकार्बनाइजेशन, चक्रीय अर्थ व्यवस्था, जैव विविधता प्रबंधन,पर्याप्त जल, सुरक्षित परिचालन और सामुदायिक विकास।अल्ट्रा टेक भारत की पहली कंपनी है जिसने डॉलर के डिनॉमिनेशन वाले
Leave a Reply