जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने बैचवाइज भर्ती में बीएड धारकों को शामिल करने के विरोध स्वरूप शुरू किये गए प्रदर्शन
जेबीटी, डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने बैचवाइज भर्ती में बीएड धारकों को शामिल करने के विरोध स्वरूप शुरू किये गए प्रदर्शन को दूसरे दिन भी जारी रखा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सबीर खान ने कहा कि जेबीटी की बैचवाइज भर्ती में बीएड को शामिल करने के विरोध में प्रदेश भर में बुधवार को भी मंडी जिला  के सभी जेबीटी शिक्षण सस्थानों में कक्षाओं का बहिष्कार जारी रहा। उन्होंने कहा कि आज से मण्डी  के सेरी चाननी में जेबीटी/डी एल एड प्रशिक्षुओं का धरना प्रर्दशन नियमित रूप से चलेगा। धरने की वज़ह वर्तमान में प्रदेश भर में प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालयों की ओर से शुरू की गई जे.बी.टी. बैच वाइज भर्ती में बी.एड. डिग्री धारकों को शामिल किया जाना है जो बिल्कुल गलत है और जेबीटी/डी एल एड डिप्लोमा करने वालों के साथ अन्याय है। इसलिए इस भर्ती  का विरोध प्रदेश के सभी डी.एल.एड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु कक्षाओं का निरंतर कई दिन से बहिष्कार कर के कर रहे हैं । इसी संदर्भ में पिछले कल भी सेरी मंच से लेकर जिला उप निदेशक (प्राथमिक शिक्षा विभाग) कार्यालय तक एक रोष रैली निकाली गई। रोष रैली के बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन उप निदेशक कार्यालय के माध्यम से भेजा गया था। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार का ध्यान प्रदेश भर के 40000 से अधिक जेबीटी प्रशिक्षुओं की समस्या की ओर केंद्रित किया गया था।
बुधवार को आयोजित धरने के माध्यम से जेबीटी प्रशिक्षुओं की सरकार से यह मांग  है कि सर्वोच्च न्यायलय के अंतिम फैसले तक शिक्षा विभाग को जेबीटी बैच वाइस भर्ती में  बी.एड. डिग्री धारकों को शामिल नहीं करना चाहिए और जिन जिलों में यह भर्ती हो चुकी है वहां पर सर्वोच्च न्यायलाय के अंतिम निर्णय आने तक किसी भी बीएड को नियुक्ति ना दी जाए और पुराने आर एंड पी रूल्स पर आधारित ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए जिसमें जेबीटी/डी एल एड डिप्लोमा धारियों को उनका हक मिले।
आज सेरी चाननी में आयोजित धरने प्रदर्शन में जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान मंडी, जागृति टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ( देवधार, मंडी), अभिलाषी ग्रुप ऑफ एजुकेशन (नेर चौक), करिश्मा एजुकेशन सेंटर (डडोर), विजय मेमोरियल कॉलेज (बडसू) के करीब 250 प्रशिक्षु शामिल थे। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष कुशाग्र, जिला सह सचिव साक्षी , जिला कोषाध्यक्ष सेजल सहित जिला कमेटी सदस्य विकास गुलेरिया, आशीष कुमार, अभिषेक, ऋतिक अत्री, शिक्षा भारती, रमेश, कार्तिक, पायल, हिमांशु, कुशाल आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.