मोबाइल टावरों की विद्युत चंुबकीय तरंगों का निरीक्षण किया

मंडी, 15 मार्च। मानवीय जीवन के लिए खतरनाक मानी जाने वाली मोबाइल टावरों से निकलने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगों का दूरसंचार विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। दूर संचार विभाग हिमाचल प्रदेश के एडीईटी सुधीर ने बताया कि मंडी शहर, बल्ह घाटी और सुंदरनगर क्षेत्र में तीन दिन 13,14 व 15 मार्च को विभिन्न टावरों से निकलने वाली इन तरंगों का निरीक्षण उनकी टीम ने किया ताकि यदि किसी टावर से निर्धारित मात्रा से ज्यादा या सेहत के लिए खतरनाक समझी जाने वाली तरंगें निकल रही हों तो समय पर उसके बारे में अलर्ट किया जा सके व जरूरी कार्रवाई हो सके। सुधीर के अनुसार दूर संचार विभाग हर साल 10 प्रतिशत टावरों का रैंडिमली निरीक्षण करता है। यह विभाग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार करता है और यदि सेवा प्रदाता कंपनियों के इन टावरों में दिशा निर्देशों की अनुपालना नहीं हो रही हो तो जुर्माना भी लगाया जाता है।  उनके अनुसार विभाग के निर्देशानुसार स्व प्रमाणपत्र जमा करवाने के बाद ही टावरों का विकिरण शुरू होता है। इसके अलावा अनुरोध आधारित मापन भी दूरसंचार विभाग द्वारा किया जाता है। सुधीर के अनुसार निरीक्षण के दौरान किसी भी तरह की खतरनाक विद्युत चंुंबकीय तरंगें नहीं पाई गई। टावरों के आसपास रहने वाले लोगों में जो इन तरंगों को लेकर भ्रांतियां रहती हैं उनके बारे में भी बताया गया तथा उन्हें दूर किया गया। उन्होंने कहा कि इस बारे में अधिक जानकारी के लिए तरंगसंचारडॉटगवडॉटइन पर भी ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.