बीरबल शर्मा
मंडी , 21 मार्च। उपमंडल बल्ह के भंगरोटू में खराब मौसम व तेज बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से लाखों के इलैक्ट्रोनिक उपकरण जलकर खाक हो गए। सोमवार को 2 बजकर दस मिनट पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) भंगरोटू में एक पेड़ पर बिजली गिरने से विद्यालय के लगभग आधा दर्जन कम्प्यूटर व अन्य इलैक्ट्रोनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा आसपास के घरों में चल रहे लगभग दर्जन भर टीवी , फ्रीज व अन्य इलैक्ट्रोनिक उपकरण भी इस आसमानी बिजली के कारण जल गए। गनीमत यह रही कि इसके कारण किसी भी प्रकार का जानी नुक़सान नहीं हुआ। विद्यालय में विद्यार्थियों की परीक्षा के चलते सभी विद्यार्थी हादसे से पूर्व ही वहां से जा चुके थे तथा सायं कालीन शिफ्ट में कोई भी परीक्षा नहीं थी। आसामानी बिजली गिरने से अचानक उत्पन्न हुई जोरदार ध्वनि से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। वहीं स्कूल के आई टी रूम में बैठी आई टी अध्यापिका गीता देवी इस मौके पर हुए जोरदार धमाके के कारण घायल हो गई। जिसे नेरचौक मैडिकल कॉलेज में उपचार के पश्चात स्वस्थ घोषित किया। स्थानीय लोगों व दुकानदारों मुरारी लाल शर्मा, राजीव जम्वाल, ओम प्रकाश, ललित शर्मा , कृष्ण कुमार, रूक्मण कांत व रामलाल ने बताया कि  आसमानी बिजली गिरने पर धमाका इतना भयानक था जिससे पेड़ के टुकड़े करीब सौ मीटर दूर व घरों की छतों पर जा गिरे।
बॉक्स
 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) भंगरोटू की प्रधानाचार्या माया गुलेरिया ने बताया कि उनके विद्यालय परिसर में स्थित पेड़ पर गिरी इस आसमानी बिजली के कारण प्रथम दृष्टया में विद्यालय के लगभग आधा दर्जन कम्प्यूटर व अन्य इलैक्ट्रोनिक उपकरण खराब हो चुके हैं। वहीं जांच करने पर नुकसान का सही आकलन किया जाएगा। गनीमत रही कि इस मौके पर कोई भी विद्यार्थी स्कूल में मौजूद नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.