मंडी, 21 मार्च।
11 अप्रैल को अखिल भारतीय किसान सभा अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इस वर्ष अखिल भारतीय किसान सभा की हिमाचल प्रदेश इकाई का राज्य स्तरीय कार्यक्रम मंडी में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जैविक खेती के आधार पर पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे गए नेकराम शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को मंडी में अखिल भारतीय किसान सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कामरेड हरदेव सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई। हिमाचल प्रदेश किसान सभा के राज्य सचिव एवं पूर्व विधायक कामरेड के के कौशल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कामरेड हरदेव सिंह ने कहा की अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना ब्रिटिश शासन काल के दौरान 11 अप्रैल 1936 में लखनऊ में सहजानंद सरस्वती के प्रयासों से हुई थी। उन्होंने कहा कि बीते 86 वर्षों में अखिल भारतीय किसान सभा का एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिसमें किसान सभा ने किसानों की बेहतरी के लिए तमाम आंदोलन किए तथा उन्हें अंजाम तक पहुंचाया। हिमाचल प्रदेश में मुजारा आंदोलन की कामयाबी के पीछे अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से किए गए संघर्षों का हाथ रहा। अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सचिव कामरेड के के कौशल ने कहा कि इस वर्ष अखिल भारतीय किसान सभा के 87वें स्थापना दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश इकाई की ओर से मंडी में एक राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मंडी जिला के जागरूक किसान तथा जैविक खेती के लिए पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित नेकराम शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।बैठक में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धर्मपाल सरोच के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए लोक संस्कृति से जुड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। अधिवक्ता ललित ठाकुर ने आयोजन में मंड्याली धाम परोसे जाने का प्रस्ताव रखा जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मेघ सिंह पाल सरा
,भगत सिंह गुलेरिया एवं राकेश शर्मा ने भी भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.