चंडीगढ़,22मार्च। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के आखिरी दिन मंगलवार को पशु शल्य चिकित्सक भर्ती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रश्न गलत आने के मुद्दे पर चर्चा हो गई। हालांकि स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए सदन में चर्चा नही कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की सूचना बाद में दी गई। नही तो प्रश्न ही स्वीकार नहीं किया जाता।
प्रश्नकाल में यह मुद्दा कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा के प्रश्न के जरिए चर्चा में आया। जब स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने मामले के न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण चर्चा न कराने की दलील दी तो बीबी बत्रा ने कहा कि संविधान में न्यायालय में विचाराधीन मामले पर चर्चा कराए जाने की रोक नही है। जबकि स्पीकर ने इस तरह के मामले पर चर्चा पर रोक तय करने वाले नियम का हवाला दिया। फिर भी प्रश्न पर चर्चा हुई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब दिया।उन्होंने कहा कि परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था हरियाणा लोक सेवा आयोग है। यह एक स्वायत्त संस्था है और सरकार का कोई दखल नहीं है। हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई में आयोग की ओर से जवाब पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग की भर्ती परीक्षाओं के पेपर तय करने का काम एक अलग एजेंसी करती है। आयोग को गलत प्रश्नों के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।पशु शल्य चिकित्सक की भर्ती विज्ञापन संख्या-41/2022 से संबंधित मामला पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए न्यायालय का जो भी निर्णय आएगा, वो मान्य होगा। बत्रा ने चर्चा के दौरान कहा कि पच्चीस फीसदी प्रश्न गलत आए थे।
दादरी क्षेत्र से विधायक सोमवीर सांगवान ने क्षेत्र के अस्पतालों में डॉक्टरों और उपकरणों की कमी का मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने नशे के खिलाफ कानून बनाए जाने की वकालत की। सांगवान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दादरी को बहुत कुछ दिया है। अब एक और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की वह घोषणा करें।
सदन में शहीदी दिवस पर भगत सिंह को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग उठाई गई। विधायक ने यह भी कहा कि सदन में सर्वसम्मति से इसको लेकर प्रस्ताव लाना चाहिए।
अटेली विधायक सीताराम ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल उठाते हुए कहा कि कनीना से कोसली तक फोर लेन रोड कब तक बन जाएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसका जवाब देते हुए कहा कि जल्द ही काम शुरू होगा।कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कामों में हो रही देरी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की घोषणा के बाद भी सड़कों पर काम नहीं हो रहा है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदीप चौधरी के सवालों के जवाब दिए।
विपक्ष के द्वारा सदन में 80428 पेंडिंग ट्यूबवैल कनेक्शन का मुद्दा गूंजा। सदन में कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी ने सवाल पूछा कि 2014 से 2023 तक किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन सरकार के द्वारा नहीं दिए गए हैं। सरकार को किसानों के हित को देखते हुए बिजली की तरह ही ट्यूबवैल कनेक्शन को राइट टू सर्विस के दायरे में लाना चाहिए। विभागीय मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के जवाब से विधायक संतुष्ट नहीं दिख तो फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हस्तक्षेप किया। मनोहर लाल ने कहा कि ट्यूब वैल के लिए कनेक्शन पानी की गहराई के आधार पर दिए जाते है।
फरीदाबाद एन आई टी से विधायक नीरज शर्मा ने प्रश्नकाल के दौरान कांटेक्ट लेबर का मुद्दा उठाया और कहा कि 1987 के बाद कोई नोटिफिकेशन ही नहीं जारी हुआ। कोरोना काल के दौरान एक झटके में कंपनियों ने सैकड़ों लेबर को निकाल दिया। हमको उनके लिए धरना प्रदर्शन भी करना पड़ा। यह श्रमिकों के साथ सरकार की नाइंसाफी है। राज्य मंत्री अनूप धानक के द्वारा दिए गए बयान से संतुष्ट नहीं होने पर स्पीकर और नीरज शर्मा के बीच बहस हो गई। इसके बाद डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने जवाब देकर कांग्रेस विधायक को शांत कराया।
कांग्रेस विधायक मामन खान ने मेवात में नशा तस्करी का मुद्दा उठाया । मेवात में एक भी नशा मुक्ति केंद्र सरकार की ओर से नहीं बनाया गया है। जबकि यहां पर 450 गांव हैं। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि विधायक के सवाल का जवाब लिखित रूप में दिया जा चुका है। इसके अलावा सरकार लगातार नशा मुक्ति के लिए काम कर रही है।
सदन में कैथल विधायक लीलाराम गुर्जर ने जिले की एक रोड को फोरलेन करने की मांग उठाई। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यदि ट्रैफिक ज्यादा है तो सरकार इस पर जरूर विचार करेगी।
Leave a Reply