मंडी, 23 मार्च : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान स्कूल में एसिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नीलांबर छेत्री की पुस्तक ‘द पॉलिटिक्स ऑफ एथनिक रिन्यूवल इन दार्जिलिंग’ का लोकार्पण किया गया। पुस्तक का प्रकाशन रूटलेजने किया है। यह पुस्तक हाल के वर्षों में दार्जिलिंग की एथनिक राजनीति पर एक रोचक विमर्श है।
पुस्तक में यह विमर्श है कि कैसे इस क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दिए जाने की मांगबढ़ी है। राष्ट्र-राज्य के परिदृश्य में अपनापन, अधिकार और स्वायत्तता की खोज में उनके लंबे सफर में यह एक ऐतिहासिक घटना का प्रतीक है। पुस्तक का दृष्टिकोण अनुभव पर आधारित है जिसके तहत एथनिक प्रथाओं के विभिन्न रूपों की तहकीकात की गई है औरपहाड़ियों में एथनिक आंदोलन के जटिल विमर्श को समझने का प्रयास किया गया है।इसलिए इसे समकालीन भारत में वर्गीकरण और कैटेगराइजेशन की व्यापक राजनीति से जोड़ा जा सकता है।
पुस्तक का दायरा बड़ा है। एक अलग राज्य के गठन की मांग से लेकर अनुसूचित जनजातियों के रूप में मान्यता के लिए वर्तमान संघर्षों तक इसमें दार्जिलिंग मेंझुलसती एथनिक-राजनीति की गहरी समझ प्रस्तुत की गई है।
पुस्तक के बारे में बात करते हुए आईआईटी मंडी के डॉ. नीलाम्बर छेत्री ने कहा,“यह पुस्तक सामयिक महत्व की है।यह एक विमर्श है एथनिक संघों की विवादित रणनीतियों पर जिनका मकसद उन्हें पहाड़ियों में बसे आदिम और स्वदेशी समूहों के रूप में पहचान दिलाना है। पुस्तक उन प्रथाओं को समेटे हुए है जिनके माध्यम से एथनिक समूह दुबारा अपनी पहचान सामने रख रहे हैं और रीति-रिवाजांे केमद्देनजरदुबारा उनकेपूर्वजों कोढ़ूंढ रहे हैं।’’
डॉ. छेत्री ने बताया,‘‘इस परिदृश्य में यह पुस्तक दार्जिलिंग केएथनिक समूहों के प्रदर्शन और विवादास्पद दावों के बारे में महत्वपूर्ण पाठ्यसामग्री है। दार्जिलिंग में क्षेत्रीय और सामुहिक मान्यता के आधार पर एथनिक आंदोलन का कालांतर विश्लेषण भी इस पुस्तक में किया गयाहै।’’
यह पुस्तक उन शिक्षाविदों, छात्रों और शोध विद्वानों के लिए है जो राज्य के वर्गीकरण और कैटेगराइजेशन के राजनीतिक मुद्दों पर काम करते हैं। विशेष रूप से उनके लिए अधिक दिलचस्प होगी जो दक्षिण एशिया की जमीनी हकीकत समझने के लिए बहु-विषयी दृष्टिकोण रखते हैं। नीति बनाने वालों, सक्रिय कार्यकर्ताओं और कानून के छात्रों को भी इस पुस्तक में भारत के अंदर सांस्कृतिक अधिकारों और सकारात्मक प्रयासों के वर्गीकरण की प्रथाओं और संबंधित विमर्श से बहुत लाभ हो सकता है।
Leave a Reply