बद्दी, 23, मार्च, 2023,प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया (पीएण्डजी इंडिया)और सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी ने कई शहरों में निकाले गए अपने पहले वूमन इन स्टेम कारवां रोडशो का समापन मुंबई के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में आयेाजित एनआईटीआईई इक्वेलिटी एंड इन्क्लूजन समिट 2023 में किया। समापन समारोह में पीएण्डजी इंडिया ने एनआईटीआईई में स्टेम (साइंस,टेक्नोलॉजी,इंजीनियरिंग और मैथ्स)कोर्स कर रही पांच लड़कियों को पीएण्डजी शिक्षा बेटियां स्कॉलरशिप प्रदान की। स्कॉलरशिप के लिए इन लड़कियों का चयन उनकी योग्यता,प्रतिभा के साथ पढ़ाई में उनके सामने आ रही आर्थिक चुनौतियों के आधार पर किया गया।पीएण्डजी इंडिया के एमडी और सीओ एलवी वैद्यनाथन ने कहा चूँकि इस कंपनी की बुनियाद नए.नए आविष्कारों पर रखी गई है इसलिए हम वास्तव में केवल पीएण्डजी में नहीं बल्कि पीएण्डजी की बाहर की दुनिया में कुशलता से प्रशिक्षित और विविधतापूर्ण वर्कफोर्स की जरूरत को पहचानते हैं।स्टेम के क्षेत्रों में नौकरी कर रही महिलाओं की संख्या केवल 14 फीसदी है जबकि 40 फीसदी महिलाओं ने स्टेम कोर्सेज से ग्रेजुएशन किया है। पीएंड जी में हम प्रतिनिधित्व के इस अंतर को कम करने के लिए सभी सार्थक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।हमें गर्व है कि हमने इस कार्यक्रम से 300 से ज्यादा लड़कियों की मदद की। इस रोड शो को इंटरनेशनल डे फॉर वुमन एंड गर्ल्स इन साइंस पर हरी झंडी दिखाई गई इसके बाद यह रोड शो नेशनल साइंस डे पर हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में पहुंचा जहां स्टेम कोर्सेज कर रही 60 लड़कियों की पहचान की गई और उन्हें पीएण्डजी शिक्षा बेटियां स्कालॉरशिप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा इस इवेंट में मौजूद सभी छात्रों के लिए कई वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बद्दी में पीएण्डजी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में वरिष्ठ महिला लीडर्स ने प्रेरणादायक संबोधन भी दिए।सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी के साथ साझेदारी में पीएण्डजी इंडिया ने पिछले साल पीएण्डजी शिक्षा बेटियां स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया।
स्टेफ्री ने बॉलीवुड सुपरस्टार और लोकप्रिय युवा आईकन, कियारा आडवाणी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया
लुधियाना,23, मार्च,2023,महिलाओं की माहवारी संबंधी स्वच्छता में भारत के अग्रणी ब्रांड्स में से एक, स्टेफ्री ने आज बॉलीवुड सुपरस्टार और लोकप्रिय युवा आईकन, कियारा आडवाणी को अपना ब्रांड एम्बेसडर और स्टेफ्री सिक्योर एक्स्ट्रा लार्ज पैड्स के लिए अपने नए कैम्पेन का चेहरा बनाया है। कियारा आडवाणी आधुनिक भारत की महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती हैं, और ब्रांड के सिद्धांत एवं अवधारणा का प्रदर्शन करेंगी।स्टेफ्री हमेशा से महिला सशक्तीकरण का समर्थक रहा है,और उन्हें अपने सपनों की ओर बढ़ने में मदद करता है।स्टेफ्री सिक्योर एक्स्ट्रा लार्ज अपनी अद्वितीय लीक लॉक टेक्नोलॉजी के साथ 12 घंटों तक लीकेज से सुरक्षा देता है, ताकि महिलाएं अपने हर क्षण और अवसर का लाभ उठा सकें।मनोज गाडगिल, वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग एवं एसेंशल हैल्थ बीयू हेड, जॉनसन एंड जॉनसन कंज़्यूमर हैल्थ ने कहा, ‘‘स्टेफ्री ने सदैव युवा महिलाओं के उत्साह और सामथ्र्य को सम्मानित किया है। स्टेफ्री एक्स्ट्रा लार्ज के नए कैम्पेन ‘दिन तुम्हारे साथ चलेगा’के साथ यह ब्रांड महिलाओं को अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में समर्थ बना रहा है, ताकि वो अपनी शर्तों पर जिंदगी जी सकें और तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ सकें। कियारा आडवाणी के साथ इस गठबंधन द्वारा हमारा उद्देश्य महिलाओं को हर अवसर का लाभ उठाने और अपने सपनों की ओर बढ़ने में समर्थ बनाने के ब्रांड के उद्देश्य को आगे बढ़ाना है, ताकि उनकी माहवारी के दौरान भी कोई अवसर उनके हाथ से छूट न जाए।’’
स्टेफ्री के साथ अपने गठबंधन के बारे में कियारा आडवाणी ने कहा, ‘‘आज की आधुनिक महिलाएं रुकती नहीं हैं। मेरा विश्वास है कि आज की महिलाओं के उत्साह, साहस और दृढ़ निश्चय को कोई रोक नहीं सकता। मुझे खुशी है कि मैं स्टेफ्री का नया चेहरा बन गई हूँ और मैं इस आईकोनिक ब्रांड का प्रतिनिधित्व कर रही हूँ, जो लाखों युवा लड़कियों और महिलाओं को अपनी महत्वाकांक्षाएं पूरी करने में मदद करता है, और उन्हें माहवारी से जुड़ी असुविधा, डर और शर्म से बचाता है।
Leave a Reply