एसपीयू  मण्ड़ी व जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के बीच अनुसंधान सुविधाओं के आदान प्रदान को लेकर एमओयू बीरबल शर्मा
एसपीयू  मण्ड़ी व जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के बीच अनुसंधान सुविधाओं के आदान प्रदान को लेकर एमओयू
बीरबल शर्मा
मंडी।
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मण्ड़ी  एवं जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के बीच समझौता ज्ञापन जेयू के टण्ड़न कक्ष में हुआ। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की ओर से डॉ राकेश कुमार शर्मा संयोजक इतिहास विभाग विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे।सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से वर्चुअल माध्यम से कुलपति प्रो देव दत्त शर्मा,प्रो राजेश शर्मा अधिष्ठाता महाविद्यालय विकास परिषद, समन्वयक समझौता ज्ञापन डॉ लखवीर सिंह उपस्थित रहे।एम ओ यू के अंतर्गत अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं का आदान प्रदान करना शामिल है जिससे अनुसंधान गतिविधियों को विस्तार मिलेगा और उन्हें उन्नत बनाया जा सकेगा।इस अनुबंध से साइंस,लाइफ साइंस,सामाजिक विज्ञान संकाय के शोधार्थी एक दूसरे विवि में जाकर शोध कार्य कर सकेंगे। इसके साथ ही आपसी ज्ञान एवं शोध को साझा करने से दोनों ही विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं को विकास के कई अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान जेयू के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में जेयू म.प्र.में सबसे अच्छा विश्वविद्यालय है। यहां की फैकल्टी अच्छी है। वहीं सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.डीडी शर्मा ने कहा कि इस निर्णय से शोध के क्षेत्र में वृद्धि होगी और शोध को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ.एसके गुप्ता व आभार कुलसचिव आरके बघेल ने व्यक्त किया।जेयू रेक्टर प्रो.डीएन गोस्वामी, प्रो.एसके द्विवेदी,प्रो.आरए शर्मा, डॉ.शांतिदेव सिसौदिया,सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के डीसीडीसी प्रो.राजेश शर्मा,डॉ.राकेश कुमार शर्मा,एमओयू संयोजक डॉ.लखवीर सिंह आदि उपस्थित थे।
फ़ोटो। एमओयू करते अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.