राजेंद्र सिंह जादौन
चंडीगढ़,26मार्च।हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह के विरुद्ध यौन उत्पीडन मामले में हरियाण के महिला संगठनों का आंदोलन जारी है। इन महिला संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान पूरा कर लिया है। अभियान के तहत राज्य की करीब 30 हजार महिलाओं ने संदीप सिंह की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की है। इस मांग को महिलाएं सोमवार को राष्ट्रपति को सौंपेगी। महिला संगठन अपनी इस मांग को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात कर चुकी हैं।
जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व अंतर्राष्ट्रीय भीम अवार्डी खिलाड़ी जगमति सांगवान, राज्य महासचिव उषा सरोहा व राज्य अध्यक्ष सविता ने बताया कि जनवादी महिला समिति व कई अन्य संगठन न्याय संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले तीन महीनों से हरियाणा भर में यौन हिंसा के आरोपी राज्यमंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी एवं गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी मुहिम के तहत ही संगठनों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया था, जो अब पूरा हो चुका है।
महिला संगठनों का कहना है कि गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज होने के 85 दिन बाद भी आरोपी राज्यमंत्री संदीप सिंह को न तो मंत्रिमंडल से हटाया गया है और न ही गिरफ्तारी की गई है। राज्य की भाजपा सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा स्पीकर संविधान और कानून को ताक में रखकर लगातार यौन उत्पीड़न के आरोपी मंत्री को बचाने में लगे हुए हैं।बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं और पीड़िता व उसके परिवार को भारी यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता के बयानों के बावजूद एफआईआर में बलात्कार के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी गई है। चालान पेश करने की अवधि 90 दिन भी पूरे होने वाले हैं, लेकिन चंडीगढ़ पुलिस की जांच में अनावश्यक रूप से देरी हो रही है।
Leave a Reply