पेपर बैग बनाने में कक्षा नौवीं के पीयूष अव्वल 
सोलन
बैग फ़्री दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में प्रधानाचार्य  कमल किशोर शर्मा की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न क्रिया कलापों का आयोजन किया गया। इसमें पेपर-कटिंग द्वारा सजावट करना, पेपर कैरी बैग बनाना,अंत्याक्षरी, मास पी.टी. और फुटबॉल का खेल प्रमुख गतिविधियां रही। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रदूषण से बचाव हेतु पॉलीथिन के बदले पेपर बैग का प्रयोग करना तथा व्यावसायिक शिक्षा के प्रति रुचि उत्पन्न करना है ।व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी आत्मनिर्भर हो सकते हैं और बेरोजगारी की समस्या भी काफ़ी सीमा तक हल हो सकती है ।
  पेपर बैग बनाने की कला में कक्षा नौवीं के पीयूष ने प्रथम,कक्षा छ्ठी की साधना ने द्वितीय और नौवीं कक्षा की आकांक्षा ने तृतीय, नौवीं के हर्षित और अनुष्का ने चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त किया।सान्त्वना पुरस्कारों के लिए रुद्र,सिद्धार्थ, सूर्या,आशिका और पवित्रा को चुना गया।
       इस अवसर पर प्रधानाचार्य के अतिरिक्त विद्यालय के समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.