बददी के फार्मा उद्योगपति को राजस्थान को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
बीबीएन 25 मार्च प्रवीण शर्मा प्रचंड समय )बीबी एन के प्रमुख फार्मा उधोगपति एम बी गोयल को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मानित किया। एम बी गोयल जिसके बद्दी के झाड़माजरी में तीन फार्मा उधोग समाईलेक्श फार्मा केम, समाइलेकश हेल्थकेयर ड्रग्स कंपनी और बैयोजेनेटिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड है।जबकि राजस्थान के जयपुर में भी इसी से संबधित दो कारखाने है। समाईलेक्स ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन एम बी गोयल को राजस्थान सरकार के राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल द्वारा एग्रो बेस्ड फूड प्रोसेसिंग एंड आर्गेनिक फूड प्रोडक्ट केटागिरी में सर्वाधिक निर्यात के लिए राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सम्मानित किया गया। जिसे एक्सपोर्ट अवार्ड कहा जाता है। एम बी गोयल ने बताया कि हम जो एग्रो बेस्ड प्रोडक्ट तैयार करते है उनकी विदेशो में बहुत मांग रहती है सर्वाधिक यह पदार्थ जर्मनी में ज्यादा जाता है। जिसमे हम गुणवता के साथ साथ प्रोडक्ट का विशेष ध्यान देते है। गोयल ने इस अवार्ड के लिए अपने ग्रुप के तमाम स्टाफ कर्मचारी और प्रशासन का सहयोग बताया।गोयल ने इन सबके लिए उनका आभार और धन्यवाद जताया।इस अवार्ड के लिए उन्हें उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों ने बधाई और शुभ कामनाएं दी।
फोटो 25 बीबीएन बददी के फार्मा उद्योगपति एम बी गोयल को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक्सपोर्ट अवार्ड से सम्मानित करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.