बीबीएन 28 मार्च (प्रवीण शर्मा प्रचंड समय )हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा खरूनी द्वारा मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत नामित पति को दो लाख की राशि भेंट की।शाखा प्रबधक रोहित कुमार ने बताया कि हाल ही निकटवर्ती गांव की एक महिला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।जिसकी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत खाते से बीमा करवा रखा था। जिसके चलते उसके नामित पति महेंद्र सिंह धर्मपुर निवासी को यह दो लाख रुपए की राशि का चैक सहायक शाखा प्रबंधक कमलदीप कौर ने भेंट किया गया।उन्होंने ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाना चाहिए।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक कमलदीप कौर,चंद्रमणि, महेंद्र,बलजीत सिंह,के आर माली,पी के भट्ट,कुन्ना राम,विनोद कुमार,राजेश कुमार और अन्य लोग मौजूद रहे।
फोटो बीबीएन हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक कमलदीप कौर प्रभावित नामित पति को दो लाख की राशि का चेक देते हुए।
फोटो बीबीएन हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक कमलदीप कौर प्रभावित नामित पति को दो लाख की राशि का चेक देते हुए।
Leave a Reply